लाखों-करोंड़ों फैंस का इंतजार खत्म हो चुका हैं। आखिरकार फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में स्पाइडर-मैन के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज भी नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि स्पाइडर-मैन किस तरह मुश्किल में फंसता है और उसके सारे फैन्स दुश्मन बन जाते हैं। वो इस चक्रव्यूह से निकलना चाहता है। 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां खत्म हुई थी। पीटर पार्कर को दुनिया पहचान चुकी है और उस पर मिस्टीरियो के कत्ल का आरोप है और इसका वीडियो भी वायरल हो चुका है।
यह भी पढ़ें- चीन कर रहा तालिबान की आर्थिक मदद, अफगास्तिान भेजे अरबों रुपये!
पीटर पार्कर चाहता है कि डॉक्टर स्ट्रेंज दुनिया के दिमाग से अपने जादू से यह बात निकाल दे कि पीटर पार्कर कौन है। इस तरह फिल्म में नया मोड़ देखने को मिलेगा और मल्टीवर्स भी। फिल्म में टॉप हॉलैंड एक बार फिर स्पाइडर-मैन के किरदार में नजर आएंगे जबकि उनकी गर्लफ्रेंड के किरादर में जेंदाया नजर आएंगी। इसके अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज के रोल में बेनेडिक्टर कम्बरबैच भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि 'स्पाइडरमैन' की पहली फ़िल्म 2002 में आई थी। टोबी मैग्वायर स्पाइडरमैन के रोल में थे। इस फिल्म की कहानी ज्यादातर स्पाइडरमैन कॉमिक्स की शुरूआती कहानी पर ही बेस्ड थी।
यह भी पढ़ें- सिर्फ 999 रुपये देकर घर ले जाएं ये शानदार स्कूटर, Yamaha दे रही शानदार ऑफर
जिसके बाद इस सीरीज़ की दो और फिल्में 'स्पाइडरमैन-2', जो साल 2004 में रिलीज हुई और 'स्पाइडरमैन-3', जो साल 2007 में रिलीज हुईं। इन तीनों फिल्मों को सैम रैमी ने डायरेक्ट किया था। दर्शकों को अब अगले सीरीज का इंतजार हैं। 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। रिलिजिंग को लेकर स्पाइडरमैन यानी टॉम हॉलैंड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 'स्पाइडरमैन नो वे होम' इस साल 17 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं। फिल्म में और भी कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है।