अफगानिस्तान पर तालिबान के आंतकियों ने अपना कब्जा जमा लिया हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबानियों की डर से मुल्क छोड़ दिया है। ऐसे में वहां के हालात बेहद खौफनाक होते जा रहे हैं। अफगानिस्तान के इन हालातों पर दुनिया नजरें बनाए हुए हैं। अफगानिस्तान का बॉलीवुड से गहरा नाता रहा हैं। यहां कई बॉलीवुड फिल्में शूट हुई हैं। आज हम आपको उस किस्से के बारे में बताएं, जब अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी अफगानिस्तान में फिल्म की शूटिंग करने आए थे। उस वक्त कुछ ऐसा हुआ कि श्रीदेवी डर के मारे कांप गई थीं।
दरअसल, साल 1992 में अफगानिस्तान में अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी फिल्म 'खुदा गवाह' की शूटिंग करने आए थे। ये शूटिंग अफगासितान के मजार ए शरीफ पर हुई। उस समय को याद करते हुए साल 2013 में अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू कहा था कि अफगास्तिन में हमारी टीम को शाही सम्मान दिया गया। हम होटल में नहीं रुके थे, क्योंकि लोगों ने हमारे रुकने के लिए अपने मकान खाली कर दिए थे। उस वक्त सोवियत संघ ने कुछ समय पहले ही नजीबुल्लाह अहमदजई को सत्ता दी थीं। हमारे आने पर तत्कालीन राष्टपति नजीबुल्लाह की बेटी ने अपने पिता से लड़ाई रोकने के लिए गुजारिश की थी।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में रहकर अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी के साथ पूरी टीम ने एक महीने शूटिंग की थी। इस दौरान वहां जंग का माहौल देख श्रीदेवी इतना डर गई थीं, उन्होंने अफगानिस्तान में आगे की शूटिंग करने से इंकार कर दिया था। श्रीदेवी के लिए नेपाल, राजस्थान और मुंबई में सेट लगाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में बिग बी के फैंस की संख्या लाखों में हैं। जब उनके फैंस को पता चला कि अमिताभ बच्चन शूटिंग के लिए आए हैं, तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ गई। फैंस को सुरक्षा कर्मियों की लाठी तक खानी पड़ी। अफगानिस्तान में 'खुदा गवाह' फिल्म रिलीज होने के बाद खूब देखी गई।