बिगबॉस ओटीटी का पहला सीजन अब खत्म हो चुका है और शो को उसका पहला विनर मिल गया है। बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले दिव्या अग्रवाल ने जीत लिया है। वहीं निशांत भट्ट दूसरे नंबर पर आए हैं। शमिता शेट्टी तीसरे नंबर पर रही है। प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस 15 में जाने का विकल्प चुनते हुए खुद को बिगबॉस ओटीटी के विनर की रेस से बाहर कर दिया। वहीं राकेश बापत चौथे नंबर पर रहे।
बिग बॉस 15 में डायरेक्ट एंट्री ली है। बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट कर रहे थे। बिग बॉस ओटीटी पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आया है और पहली बार इस शो को करण जौहर ने होस्ट किया है। पिछले डेढ़ महीने से यह शो लगातार खबरों में बना हुआ था। प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस ओटीटी के फिनाले में बड़ा फैसला लिया। उन्होंने अपने आप को बिग बॉस ओटीटी के विनर की रेस से बाहर कर लिया और सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट करने का विकल्प चुना। इसी के साथ वे सलमान खान के शो बिगबॉस 15 के कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट बन गए।
बिगबॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया जिन्हें मिक्स्ड व्यूज मिले। जहां एक तरफ कुछ लोगों को वे शो में काफी एनर्जेटिक नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उन्हें कंटेस्टेंट्स को लेकर बायस्ड होने की वजह से ट्रोल का सामना भी करना पड़ा।
IPL 2021 MI vs CSK: आज शाम से फिर जमेगी आईपीएल की महफिल, पहले मैच में रोहित और धोनी के बीच टक्कर