Hindi News

indianarrative

क्या इंस्टाग्राम भी कंगना रनौत का अकाउंट करने वाला है सस्पेंड !, मिलने लगे हैं ऐसे संकेत

photo courtsey Google

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का हाल ही में ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड किया गया है। जिसके बाद से वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने लगी है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी। अब कंगना का कहना है कि उनका ये पोस्ट इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया है। कंगना ने अपने इस पोस्ट में कोरोना को मामूली सा फ्लू बताया था। उनके इसी पोस्ट पर विवाद हुआ तो इंस्टाग्राम ने ये कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें खबर- ज्यादा देर तक मास्क लगाने से शरीर में हो सकती है ऑक्सीजन की कमी! इस दावे ने किया सबको हैरान

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट डिलीट होने की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'इंस्टाग्राम ने मेरा एक पोस्ट डिलीट कर दिया है जिसमें मैंने कोविड को खत्म कर देने की धमकी दी थी। किसी की भावनाएं आहत हो गईं। मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पे, लेकिन कोविड फैन क्लब… कमाल है। इंस्टा पर दो दिन हुए हैं लेकिन ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी।'

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम ने कंगना ने जिस पोस्ट को डिलीट किया है, उस पोस्ट में कंगना ने लिखा था- 'पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। हिमाचल जाने की उम्मीद में कल मैंने अपना टेस्ट कराया था और आज इसका रिजल्ट आया है। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है। अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी। अगर आप डर गए तो यह आपको और डराएगा। आइए इस कोविड 19 को खत्म करें। यह कुछ भी नहीं है एक मामूली सा फ्लू है। जिसे बहुत अधिक दबाया गया था और अब ये कुछ लोगों पर है। हर हर महादेव।'