Hindi News

indianarrative

उत्तर प्रदेश चुनाव में उतरेंगी कंगना रनौत! जानें किस पार्टी को करेंगी सपोर्ट?

courtesy google

अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी जैसे अन्य दलों ने भी यूपी में कई कार्यक्रमों में शामिल होते नजर आने लगे हैं। राजनेताओं के अलावा एक और जाना पहचान नाम है एक्ट्रेस कंगना रनौत का, जो इन दिनों यूपी में नजर आ रही हैं। कंगना रनौत वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पूजा पाठ कर बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया। वहीं कंगना को देखने भारी उमड़ पड़ी।

यह भी पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, गलती से शेयर न करें ये नंबर, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

इस दौरान वहां पहुंचे पत्रकारों ने कंगना रनौत से पूछा कि वो चुनाव में किस पार्टी को सपोर्ट करेंगी। इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा- 'जो राष्ट्रवादी है मैं उसके लिए चुनाव प्रचार करूंगी। मैं किसी पार्टी से संबंध नहीं रखती और प्रचार में भी उसी पार्टी का सपोर्ट करूंगी जो राष्ट्रवादी है।' कंगना के पिछले बयानों को देखें तो ऐसा लग रहा है जैसे वो बीजेपी के लिए प्रचार करेंगी। हालांकि बीजेपी की तरफ से कंगना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में होना है शामिल तो अप्लाई करें तुरंत, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

पत्रकारों से बात करते हुए कंगना ने विरोध को लेकर कहा कि जिन लोगों के दिल में चोर है, उनको तो तकलीफ होगी ही। जो लोग सच्चे हैं, बहादुर हैं, देशभक्त हैं, जो राष्ट्र के हित में बात करते हैं, उन लोगों को मेरी सारी बातें सही लगेगी और कुछ भी गलत नहीं लगेगा। शुक्रवार को पंजाब में किसानों द्वारा घेरे जाने और माफी मांगने के सवाल पर कंगना ने कहा कि उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी है। कंगना ने कहा- 'माफी मैं किसलिए मांगू, किसानों के हित में बात करने के लिए माफी मांगू? मुझे दिखा दे कोई ऐसा वीडियो जहां मैंने माफी मांगी हो।'