Hindi News

indianarrative

श्रद्धांजलि: नहीं रही संगीतकार खय्याम की पत्नी जगजीत कौर, निधन से पहले दान कर दी सारी प्रॉपर्टी

photo courtesy google

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार खय्याम की पत्नी जगजीत कौर का निधन हो गया है। 93वें साल की उम्र उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जगजौर कौर ने जुहू स्थित अपने आवास पर सुबह करीब 6 बजे आखिरी सांसे लीं। बताया जा रहा हैं कि वो लंबे समय से बीमार चल रही थी। उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें- Delhi Metro के CISF जवान ने अपनी वर्दी उतार लड़की की बचाई इज्जत, सुसाइड की कोशिश करते दौरान कपड़ों के उड़ गए थे चिथड़े

जगजीत कौर ने अपने करियर में कई हिट गाने गाए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 50 के दशक की शुरुआत में तलत महमूद और श्यामा अभिनीत 'पोस्टी' (पंजाबी भाषा) और 'दिल-ए-नादान' जैसी फिल्मों में गाने गाकर की थी। खय्याम द्वारा रचित 1982 में आई सुप्रिया पाठक कपूर और फारूक शेख स्टारर 'बाजार' का 'देख लो आज हमको' और 1961 में रिलीज हुई धर्मेंद्र की 'शोला और शबनम' का 'पहले तो आंख मिलाना' गाना गाया था। इसके अलावा जगजीत ने 1964 वहीदा रहमान स्टारर 'शगुन' का 'तुम अपना रंज-ओ-गम अपनी परशानी मुझे दे दो' गाना गाया था।

 
 
 

 
 
 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by NDTV (@ndtv)

यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor के लाख छिपाने के बाद भी लाडले जेह की तस्वीर हो गई Leak, सैफ अली खान पर गए हैं नाक और होंठ

आपको बता दें कि करीब दो साल पहले खय्याम साहब ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खय्याम और जगजीत ने अपनी पूरी प्रॉपर्टी जरूरतमंदों के लिए डोनेट कर दी थी। जगजीत ने 1954 में खय्याम से शादी की थी। उन्होंने 1981 में खय्याम द्वारा रचित यादगार साउंडट्रैक 'उमराव जान' भी गाया था। साल 2016 में जगजीत कौर ने अपने पति खय्याम के साथ भारत के नए कलाकारों और तकनीशियनों का समर्थन करने के लिए 'खय्याम जगजीत कौर केपीजी चैरिटेबल ट्रस्ट' की शुरुआत की थी। खय्याम का 2019 में 92 साल की आयु में निधन हो गया था।