भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट और सिनेमा इंडस्ट्री का खास कनेक्शन रहा है। बॉलीवुड की कई हसिनाओं ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से शादी रचाई है, तो कई इश्क कर चर्चाओं में आई। इस कड़ी में बॉलीवुड की मशहूर अदाकार रेखा का भी नाम शामिल है। एक वक्त था, जब रेखा और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान एक-दूसरे के लिए इतने दीवाने थे कि शादी करने वाले थे। इस किस्से को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक न्यूज पेपर के आर्टिकल की कटिंग तेजी से वायरल हो रही है।
इस आर्टिकल 11 जून 1985 का है। इस आर्टिकल में रेखा और इमरान खान की उस दौर की फोटो छपी है। साथ ही साथ इससे शादी से जुड़ी हेडिंग भी नजर आ रही है। इसमें साफ तौर पर लिखा है कि रेखा और इमरान शादी करने वाले है। इस आर्टिकल को भारतीय फिल्म जर्नल मूवी की ओर से छापा गया। जिन्होंने खुलासा किया कि इस शादी के फैसले से रेखा की मां बेहद खुश थीं और उन्होंने इस बारे में ज्योतिषी से बात भी की थी और कुंडली भी दिखा ली थी।
इसके साथ ही ये भी जानकारी दी गई है कि शादी के पहले ही इमरान खान ने रेखा के साथ मुंबई में कुछ समय बिताया था। ये लव कपल कई बार मुंबई के बीच पर तो कभी नाइटक्लब में एक साथ देखे गए थे। इस कटिंग में इमरान का एक बयान भी दर्ज है, जिसमें उन्होंने कहा कि 'मैं किसी फिल्म अभिनेत्री से शादी नहीं कर सकता।' आपको बता दें कि इमरान का नाम जीनत अमान और शबाना आजमी के साथ भी दुड़ चुका है। लेकिन ये रिश्ता भी अधर में रह गया।