सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी की जांच जारी है। इस दौरान सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ड्रग्स लेते है, तो कई ड्रग्स सीन्स का विरोध किया गया। इस कड़ी में अब सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' चर्चाओं में है। फिल्म में ड्रग्स सीन दिखाया है। जिसको लेकर काफी विवाद हो रहा है। अब इस पर सलमान खान का बयान सामने आया है। सलमान ने इसपर अपनी सफाई पेश की है।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी David Warner के जुबानी उस मंजर की कहानी, जब Maldives में गिरा था Chinese Rocket
RADHE THE MOST WANTED BHAI pic.twitter.com/tZVLSyUvpV
— RADHE THE MOST WANTED BHAI (@MostRadhe) October 21, 2019
सलमान ने बताया कि फिल्म में जो ड्रग्स का एंगल दिखाया गया है वो एनसीबी की बॉलीवुड जांच के पहले का है। सलमान खान ने कहा कि फिल्म राधे के ड्रग्स एंगल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच से पहले शूट किया गया था। आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें सलमान खान पुलिस इंस्पेक्टर बन मुंबई में ड्रग के खतरे से छुटकारा पाने के लिए एक मिशन पर काम करते नजर आ रहे है। ड्रग्स सीन को दिखाए जाने को लेकर कुछ लोगों ने आलोचना की।
इस पर सलमान ने कहा है कि मैं हमेशा ड्रग्स के खिलाफ रहा हूं। यहां पर लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे है। मेरे भतीजे है, जो बहुत छोटे है और वो इससे प्रभावित हो सकते है। जैसे ही आप ड्रग्स लेते हैं, आपका शरीर और दिमाग दोनों इससे ही चलने लगा है, लेकिन इससे परिवार समस्याओं से गुजरता है, फिर भाई-बहन समस्याओं से गुजरते है.. इसलिए राधे में हमने इस विषय को छुआ है। एक आदमी जो शहर को साफ करने के लिए आगे बढ़ता है। आपको बता दें कि फिल्म में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आएंगे।