Hindi News

indianarrative

‘मौत की अफवाह’ पर Sapna Choudhary का छलका दर्द, कहा- ‘रिश्तेदारों के आने लगे थे फोन….’

courtesy google

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर फैली। कहा गया कि सपना का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। इस झूठी खबर को लेकर सपना चौधरी ने अपनी चुप्पी तोड़ी। एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में सपना चौधरी ने कहा- 'मेरी मौत की झूठी खबर से मेरे परिवार वाले बेहद परेशान हो गए थे। इस खबर के बाद मेरे परिवारवालों के पास रिश्तेदारों के फोन आए। उन्हें नहीं पता था कि इससे प्रॉब्लम से कैसे निपटा जाए।

यह भी पढ़ें- IPL 2021: खिलाड़ियों को Live खेलते देखना हैं तो तुरंत करें Ticket बुक,  ऐसे खरीदें मैच के टिकट

सपना चौधरी ने आगे कहा- 'इस पेशे में हमेशा तरह-तरह की अफवाहों का सामना करना पड़ता है, लेकिन यह बेहद अजीब था। मुझे इस बात से बहुत हैरानी हुई कि कोई इस तरह की झूठी खबरें कैसे फैला सकता है। क्योंकि इससे मुझे तो फर्क पड़ा ही बल्कि मेरे परिवार वाले भी दुखी हो गए। जरा सोचिए किसी के माता-पिता को इस तरह का कॉल आने पर कैसा लगेगा कि कोई आपकी बेटी के निधन के बारे में पूछ रहा है।' सपना कहती हैं,' हाल ही में एक सिंगर का निधन हो गया था। जिसके बाद लोगों को लगा कि मैं ही वह सिंगर हूं, जिसका निधन हुआ है। यह बेहद दुख वाली बात है कि एक कलाकार हमारे बीच नहीं रहा।'

यह भी पढ़ें- Sonu Sood के घर इनकम टैक्स ने दूसरे दिन भी बोला धावा, खंगाले जा रहे प्रॉपर्टी के पेपर्स और कमाई के कागजात

सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों एंड टीवी के एक क्राइम शो 'मौका-ए-वारदात'में रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ शो को होस्ट करती हुई भी नज़र आ रही हैं। इसके अलावा सपना ने हरियाणवी इंडस्ट्री के साथ, भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड में 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' फिल्म से डेब्यू किया था। बता दें कि सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का हिस्सा रह चुकी हैं। पिछले साल सपना और उनके पति वीर साहू ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। उन्होंने दिसंबर में बच्चे की पहली झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।