Hindi News

indianarrative

Sara Ali Khan का बड़ा खुलासा, सौतेली मां करीना कपूर को टक्कर देने बॉलीवुड में ली एंट्री! मां अमृता सिंह से किया था वादा

COURTESY- GOOGLE

सारा अली खान 12 अगस्त यानी आज अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। सारा ने अपना जन्मदिन पर भाई इब्राहिम अली खान और अपने खास दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय किया। सारा अली खान के बर्थडे पिक्चर्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। सारा अली खान, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई में हुआ। पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने की वजह से सारा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। सारा ने बेहद कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें- Delhi के दरियागंज में Gulshan Kumar बेचते थे जूस,  जानें कैसे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम बन गए दुश्मन 

 
 
 

 
 
 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by ETimes (@etimes)

सारा ने साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से अपना डेब्यू किया था। बहुत कम लोग जानते हैं कि सारा को फिल्म तो काफी पहले से ऑफर हो रही थी, लेकिन उनके पिता सैफ चाहते थे कि वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें और फिर फिल्मों में काम करें। फिल्मों में आने को लेकर सारा ने बताया कि कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के 'पू' किरदार को देखकर ही उन्होंने फिल्मों में आने का मन बनाया था। उस वक्त सारा का वजन 96 किलो हुआ करता था। मोटापा उनके सपने के बीच सबसे बड़ी बाधा बन रही थी। कॉलेज के सेकेंड ईयर में सारा ने हीरोइन बनने के लिए मोटापा कम करने का फैसला किया।

सारा ने अपने लाइफस्टाइल को पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने अपना फेवरेट पिज्जा, बर्गर जैसी चीजे छोड़ दी और सलाद खाना शुरू कर दिया। डाइट कंट्रोल के साथ सारा ने वर्कआउट भी शुरू कर दिया। उन्होंने घंटो जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया सारा ने कड़ी मेहनत के दम पर 4 महीनों में 30 किलो वजन कम किया। सारा वर्कआउट और कंट्रोल डाइट के सहारे 96 किलो से 55 किलो वजन पर आ गईं हैं। इस तरह वो एक्ट्रेस बनने के लिए फिट हो गई। सारा ने जब फिल्मों में आने का फैसला किया तो उनकी मां अमृता सिंह ने एक शर्त रखी। सारा को फिल्मों में काम करने के लिए अपनी मां अमृता सिंह के सख्त नियमों का पालन करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमृता नहीं चाहती कि सारा फिल्मों में बिकिनी पहने और उन्होंने ये एक्ट्रेस से भी कह रखा है।