टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों को काफी पसंद है और इस शो में बबीता जी का किरदार लोगों के दिल के काफी करीब है। बबीता का किरदार एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता निभा रही है। मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करती नजर आ रही है।
#ArrestMunmunDutta
Request @NCSC_GoI @thevijaysampla sir to please take Cognizance so that @moonstar4u to be booked immediately in #SCSTAct pic.twitter.com/NfTd3zthFc— Mohinder Pal Chalia (@mpchalia) May 10, 2021
इस वीडियो के बाद मुनमुन दत्ता विवादों में घिर गई है। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है। लेकिन विवाद अभी भी कायम है। जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के लिए लोग मुनमुन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। ट्विटर पर #ArrestMunmunDutta ट्रेंड कर रहा है। हालांकि मुनमुन ने अपनी इस गलती से माफी भी मांग ली है। लेकिन लोगों का गुस्सा उनकी माफी से ठंडा नहीं हुआ है। वो लगातार उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
"bh@ngi ki tarah nahi dikhna chahti"
So called influencer 🤬 pic.twitter.com/2hrJnIoBhj
— Lord shishimanu saab (@Brainhumour) May 10, 2021
यह भी पढ़ें- शिशु को स्तनपान करवाने से घबरा रही कोरोना पॉजिटिव माएं, जानिए इस पर WHO ने क्या दी अपनी राय ?
दरअसल, मुनमुन जल्द ही यूट्यूब पर आने वाली है। इसके लिए उन्होंने रविवार को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा- 'मेरे पास लिप टिंट है, जिसे मैंने अपने चेहरे पर ब्लश की तरह लगा लिया है, क्योंकि मैं बहुत जल्द यूट्यूब पर अपना डेब्यू करने वाली हूं और मैं अच्छा दिखना चाहती हूं किसी भंगी की तरह नहीं दिखना चाहती हूं', एक्ट्रेस ने जिस अंदाज में इस वीडियो में 'भंगी' शब्द का इस्तेमाल किया है वो अब चर्चा में है। इस वीडियो को देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है।