Hindi News

indianarrative

खतरनाक होता जा रहा कोरोना वायरस, उल्टी आना, सांस लेना समेत ये हैं कोविड 19 के नए लक्षण

coutesy- google

कोरोना वायरस महामारी ने ज्यादातर देशों में तहलका मचाया हुआ हैं। कोरोना के खिलाफ जंग जारी हैं। इसके नए वेरिएंट के साथ-साथ नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं। पहले बुखार, गले में खराश और बहती नाक जैसे लक्षणों का मतलब सर्दी, फ्लू या मौसमी एलर्जी होता था, लेकिन अब ये लक्षण कोरोना वायरस के भी हैं। भारत में एक दिन में कोरोना के 38,948 नए मामले सामने आए हैं। जिसके चलते देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,27,621 हो गई। 48 दिन बाद कोविड-19 मृत्यु दर भी घटकर 1.33 फीसदी हो गई है। चलिए आपको बताते हैं कि इन लक्षणों के बारे में-

यह भी पढ़ें- India VS England: अर्धशतक बनाने से चूके विराट कोहली तो गुस्से में खुद को पहुंचाई चोट, ड्रेसिंग रूम में हुआ बवाल


सामान्‍य लक्षण- बुखार, सूखी खांसी, थकान

 

अन्‍य लक्षण- दर्द, गले में खराबी, डायरिया, आंखों में तकलीफ, सिर दर्द, स्‍वाद का न आना

 

गंभीर लक्षण- सांस लेने में तकलीफ होना, सीने में दर्द की शिकायत, बोलने में तकलीफ होना

 

नए लक्षण- कम सुनाई देना, उल्‍टी आना, खाल में चकत्‍ते, अंगुलियों का रंग बदलना