ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे मुकाबले में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली सिर्फ 6 रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए। विराट कोहली का विकेट इंग्लैड के बॉलर मोइन अली ने लिया। अर्धशतक से चूक जाने पर कोहली अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। विकेट गंवाकर लौटने के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम के गेट पर हाथ दे मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। दरअसल विराट कोहली पारी के 111 वें ओवर में मोइन अली के ओवर की आखिरी गेंद पर डिफेंड करना चाह रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगते हुए सीधे क्रेग ओवरटन के हाथों में चली गई।
विराट कोहली आसानी से अपना विकेट गंवाने के बाद गुस्से में आ गए। जब वो ड्रेसिंग रूम में लौटे तो अपने गुस्से को काबू में नहीं रख पाए और अपना दाहिना हाथ दरवाजे पर जोर से दे मारा। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक तीन मैच खत्म हो चुके हैं, जबकि चौथा मैच जारी है। कोहली नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल हो सके थे। इस मैच को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।
Virat Kohli, come back soon King.#ENGvIND pic.twitter.com/ffgRH64FvH
— Neelabh (@CricNeelabh) September 5, 2021
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने 42 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे। लीड्स में तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 55 रन बनाए थे जबकि चौथे टेस्ट में पहली पारी में 50 रन और दूसरी पारी में 44 रन ही बना सके। भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रन का टारगेट रखा है। भारत की दूसरी पारी 466 रन के स्कोर पर समाप्त हुई। जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं। रोरी बर्न्स 31 और हसीब हमीद 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पांचवें दिन के खेल में इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रनों की जरूरत है।