Hindi News

indianarrative

सिर्फ 151 रुपए जमा कर 18 साल की उम्र से पहले अपने बच्चों को बनाएं लखपति, जानें LIC के ये खास स्कीम

courtesy- google

अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लोग खूब मेहनत करते हैं। बेहतर प्लानिंग करते हैं। बात जब भी सुरक्षित भविष्य की बोती हैं, तो ज्यादातर लोग देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी एलआईसी को चुनते हैं। एलआईसी बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों के भविष्य को भी सिक्योर करता है। लोग अपने बच्चे के लिए एलआईसी का न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान ले रहे हैं, जो खास बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि इस प्लान की खासियत के बारे में-

यह भी बातें- 7 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द खाते में आएगा  PF का 8.5% ब्याज का पैसा

आपको बता दें कि एलआईसी बीमा को लेने के लिए अधिकतम आयु 12 वर्ष होनी चाहिए। इसमें न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपए हैं। प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर के लिए ऑप्शन उपलब्ध हैं। एलआईसी की इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मनी बैक के रूप में मिलती है। मनी बैक की रकम पॉलिसीधारक को 18, 20, 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मिलती है। बात अगर मैच्योरिटी लाभ की करें तो पॉलिसी धारक को सम एश्योर्ड राशि का बची हुई 40 फीसदी राशि बोनस के साथ मिलता है।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर,  डेढ़ साल के DA Arrear को लेकर आया नया अपडेट

ये नियम तब लागू है जब पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु नहीं होती है। पॉलिसी की टर्म के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिए जाने का प्रावधान है। एक और खास बात इस पॉलिसी में है कि डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं हो सकता है। आप इसका इस तरह कैलकुलेशन कर सकते हैं। फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ,  सालाना- 55239 (52860+2379), छमाही- 27917 (26715+1202), तिमाही- 14108 (13500+608), मंथली: 4703 (4500+203) YLY मोड औसत प्रीमियम 151रुपए/प्रतिदिन