Hindi News

indianarrative

मार्केट से गायब हो रही है दवाएं… देखें क्या है खास इस होम्योपैथिक मेडिसिन में, जो ब्लैक में भी नहीं मिल रही

Homeopathy Medicine Aspidosperma Quebracho shortage

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों में काफी दहशत है। हर कोई यही प्रार्थना कर रहा है कि वो इससे बचे रहे और किसी तरह कोरोना खत्म हो जाए। ऐसे में लोगों को लगातार लॉकडाउन का भी डर सता रहा है। यही वजह है कि दुकानों से दवाएं और अन्य जरूरी सामानों की कमी होने लगी है। लोगों ने डर के कारण अफने घरों में इन दवाओं और सामानों को भर लिया है।

Also Read: बस ये तीन कदम उठाने से इंडिया में खत्म हो जाएगा कोरोना

दरअसल, कुछ दिनों पहले एक होम्योपैथिक दवा को लेकर दो वीडियो वायरल हुआ था, इनमें दावा किया गया था कि इन दवाओं की दस से बीस बूंदें पानी में डालकर पीने से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा तुरंत बढ़ जाती है। इस दवा का नाम Aspidosperma Quebracho है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलता चला गया और इसका नतीजा ये हुआ कि बाजार से ये दवा गायब हो गई।

30 एमएल की इस दवा की एक शीशी की कीमत 200 रुपए से कम है। लेकिन अब ये दवा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। अमेजन, फ्लिपकार्ट, मेडलाइफ, नेटमेड्स, फार्म ईजी, वन एमजी कहीं भी ये दवा उपलब्ध नहीं है। इस दवा की लोगों में इतनी लूट मची कि हर जगह लिखा आ रहा सोल़्ड आउट। वन एमजी पर देखा तो साथ में लिखा था कि इस दवा को हाल ही में एक हजार से अधिक लोगों ने खरीदा।

Also Read: सस्ता मोबाइल डेटा नहीं अब आम आदमी को 'सांसे' भी पहुंचाएगी Reliance कंपनी

दिल्ली के अलावा गाजियाबाद के भी मार्केट से गायब

दिल्ली के साथ साथ गाजियाबाद के मार्केट से भी गायब हो गई है यह दवा। मालीवाड़ा स्थित तमाम मेडिकल स्टोर पर इसका स्टॉक समाप्त हो गया। वहीं, इस बीच होम्योपैथिक के डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने इस दावे को गलत बताते हुए कहा है कि, यह दवा सांस के रोगियों को दी जाती ह। बिना डॉक्टर की सलाह के इसे लेना ठीक नहीं है। होम्योपैथी के जिला प्रभारी डॉ. ललित जौहरी ने बताया कि इसका खंडन आयुष मंत्रालय भी कर चुका है।