Hindi News

indianarrative

Corona Crisis: नहीं सुधर रहे हालात, लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद भी बढ़ रहा संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 3.86 लाख नए मामले

Infection rising even after lockdown and curfew 3 lakh 86 thousand Coronavirus New Cases

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेहद ही घातक है, हर रो नए रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। दुनियाभर के करीब 0फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24घंटे में जो मामले सामने आए हैं वो अबतक के सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो पिछले 24घंटों में 386,452नए कोरोना केस आए और 3498संक्रमितों की जान चली गई है। ठीके होने वालों की संख्या 2,97,540है।

देश में कोरोना के मामले

अबतक कुल मामले- एक करोड़ 87लाख 62हजार 976

अबतक डिस्चार्ज- एक करोड़ 53लाख 84हजार 418

एक्टिव केस- 31लाख 70हजार 228

अबतक हुई मौतें- 2लाख 8हजार 330

कुल टीकाकरण- 15करोड़ 22लाख 45हजार 179डोज दी गई

इसे देखें- मरीजों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद

राजधानी दिल्ली में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां हर रोज कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना से 395व्यक्तियों की मौत हुई है। कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह एक नया रिकॉर्ड है। दिल्ली में इससे पहले 1दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना रोगियों की मौत नहीं हुई है।

उधर महाराष्ट्र में कल कोरोना संक्रमण के 66,159नए मामले सामने आए और 771मरीजों की मौत हो गई। गुजरात में संक्रमण के 14,327नए मामले सामने आए और 180और मरीजों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,39,553हो गई। मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,985हो गई। इस दौरान 68,537मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।

 

देश में अबतक टीकाकरण की बात करे तो 29 अप्रैल तक देशभर में 15 करोड़ 22 लाख 45 हजार 179 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 22 लाख 24 हजार 548 टीके लगे। वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था। 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। वहीं, अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा।