Hindi News

indianarrative

माफिया सरगना शाहबुद्दीन को तिहाड़ जेल में निगल गया कोरोना, यूपी की जेलों में बंद माफिया मुख्तार और सपा नेता आजम खान का क्या होगा?

After Mafia Mukhtar Ansari Azam Khan Corona Report Positive

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद बिहार के माफिया पूर्व सांसद शाहबुुद्दी की जेल में मौत हो गई। शाहबुद्दीन को कोरोना हो गया था। उसके इलाज की काफी कोशिशें की गई, लेकिन उसे बचाया न जा सका। शाहबुद्दीन की मौत की खबरें सुनते ही यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार और चाहने वालों की चिंता बढ़ गई है। इसके अलावा सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान की फिक्र भी लोगों को होने लगी है। ध्यान रहे, शाहबुद्दीन की तरह मुख्तार अंसारी और सपा नेता आजमखान दोनों को कोरोना हो गया है। दोनों की तबीयत खराब चल रही है।

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की वजह से चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना का दायरा जेल में बंद कैदियों तक पहुंच गया है। इस बीच रामपुर सांसद आजम खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीतापुर जेल में में सासंद आजम खान समेत कुल 13 बंदियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी की शुक्रवार देर रात मेडिकल रिपोर्ट आई थी। इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई नेता कोरोना की चपेट में आए हैं।

यह भी पढ़े- कोरोना के खूनी पंजे से अपने मासूम बच्चों को कैसे बचाएं

प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादन ने का कि 69 बंदियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। शुक्रवार रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में रामपुर सांसद आजम खॉ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जेल के भीतर निरुद्ध सांसद सहित कुल 13 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 12 बंदियों को अलग अहाते में स्थानांतरित किया गया है। सांसद पहले से ही अलग अहाते में हैं। सभी का कोरोना इलाज जेल के डॉक्टर ने शुरू दिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कोरोना को मात दी है और वो अब सवस्थ हैं।

यह भी पढ़े- फेफड़ों पर ही नहीं शरीर के इन अंगों पर भी Attack करता है Chinese Virus Corona

बताते चले कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार के आंकड़ों के मुतबाकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 626 मामले सामने आए हैं। और 32 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं यूपी में आज यानी शनिवार से राज्य के सात शहरों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। राज्य में 18 प्लस वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत फिलहाल अभी सात शहरों में ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। उनमें राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं।