Hindi News

indianarrative

Assembly Election Result 2021: किसके सर सजेगा ताज, किसकी बनेगी सरकार- क्या मोदी लहर में ममता होंगी ध्वस्त?

Assembly Election Result 2021 Results

Assembly Election Result 2021: रविवार का दिन राजनीतिक दृष्टिकोण के हिसाब से बेहद अहम है क्योंकि 2 मई को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं। पश्चिम बंगाल की 294, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुदुचेरी की 30 सीटों पर मतदान हुए हैं, जिनके नतीजे रविवार को आने वाले हैं। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगठना की जाएगी। इससे पहले इन पांचों राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए।

Also Read: Exit Poll 2021: पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में किसकी बन रही सरकार, क्या कहते हैं एक्जिट पोल

पश्चिम बंगाल

इन पांचों राज्यों में सबसे ज्यादा चर्चा में पंश्चिम बंगाल चुनाव रहा। और पूरे देश की निगाहें इसी राज्य पर टिकी हुई है क्योंकि यहां पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की साख दांव पर लगी हुई है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली बीजेपी सेंघ करने की पूरी कोशिश की। चुनावी रैलियों में दोनों पार्टियों के बीच जमकर टकराव देखा गया। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कुल 294 में से 292 सीटों पर 8 चरणों में वोट डाले गए। यहां 1 अप्रैल को चुनाव शुरू हुआ और 29 अप्रैल को आखिरी आठवें चरण के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी सांस झोंक दी है ममता सरकार को पलटने का। एग्जिट पोल की तरफ देखें तो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल में सरकार बनाती हुई नजर आ रही है।

असम

असम विधानसभा चुनाव 2021 के लिए कुल 126 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुए। 27 मार्च को इलेक्शन शुरू हुआ और 6 अप्रैल को अंतीम चरण के लिए वोट डाले गए। यहां पर भी नतीजे 2 मई को ही घोषित किए जाएंगे। असम में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधे टक्टर है। एग्जिट पोल के मुताबिक यहां पर फिर से सत्ताधारी बीजेपी लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाती हुई नजर आ रही है।

Also Read: PM Modi अचानक पहुंचे शीशगंज साहिब गुरुद्वारा

तमिलनाडु

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के लिए कुल 234 सीटों पर केवल एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। यहां पर इसबार डीएमके और एआईएडीएमके के बीच सीधा मुकाबला है। एग्जिट पोल के नतीजों के हीसाब से एम.के. स्टालिन की पार्टी DMK तमिलनाडु में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकती है।

केरल

6 अप्रैल को केरल की 40 सीटों के लिए मतदान हुए थे। एग्जिट पोल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPIM के नेतृत्व वाली LDF केरल में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि, कांग्रेस के नेतृत्व वाली UDF राज्य में दूसरा सबसे बड़ा दल बन सकती है।

Also Read: माफिया सरगना शाहबुद्दीन को तिहाड़ जेल में निगल गया कोरोना

पुडुचेरी

पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान हुए थे। 2 मई को नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल द्वारा दिखाए गए नतीजे में यहां पर इस बार बीजेपी की NDA पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकती है।