Hindi News

indianarrative

UP Election Results 2022: सपा की गलतफहमी हुई दूर! उत्तर प्रदेश में सिर्फ Akhilesh Yadav ही नहीं इनका भी करियर हुआ खत्म…

उत्तर प्रदेश में सिर्फ Akhilesh Yadav ही नहीं इनका भी करियर खत्म हुआ!

देश के पांच राज्यों में जब विधानसभा चुनाव का आगाज हुआ था तभी से राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से एक दूसरे पर जमकर बरस रही थी। शुरुआत में जिस तरह से विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी के पीछे पड़ थे और यह कह रहे थे इस बार बीजेपी को खदेड़ दिया जाएगा। अब हुआ यह कि अकेले बीजेपी ने में चार राज्यों से अन्य विरोधी पार्टियों को जिस तरह से हराया है उसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव यह दावा कर रहे थे कि राज्य से डबल इंजन की सरकार को इस बार खदेड़ दिया जाएगा। लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर से पूर्ण बहुमत लाकर यह साबित कर दिया कि लोग अब नेताओं के जुमलों में फंसने वाले नहीं हैं। बीजेपी ने राज्य में जो काम किया उसी आधार पर जनता का प्यार दिखा। पंजाब छोड़कर बाकी चारों राज्यों में (उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड) में बीजेपी आगे है। कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस को तो इस बार अपने ही गढ़ पंजाब में बुरी तरह शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। यूपी में अखिलेश यादव का ही सिर्फ करियर खत्म होता नजर नहीं आ रहा है यहां से कांग्रेस के राहुल गांधी का करियर खत्म हो चुका है।

कांग्रेन ने इस बार महिलाओं के वोट बटोरने के लिए प्रियंका गांधी को मैदान पर उतारा था लेकिन वो भी लोगों को अपनी बातों में उलझा नहीं पाईं। जनता काम की ओर भागी है और बीजेपी सरकार में सालों से अयोध्या मामले से लेकर राज्य से माफिया राज को खत्म कर दिया। काशी को जो भव्यता मिला वो आने वाले 50सालों में भी शाहद नहीं हो पाता। ऐसे में जनता को अच्छे से पता था कि उन्हें अपने मताधिकार का कहां इस्तेमाल करना है।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी बड़े बहुमत की ओर है तो सपा उससे काफी पीछे रह गई है, कांग्रेस की बात करें तो यहां पर पार्टी को 10सीट भी नहीं मिल पाए। पंजाब में तो कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने रण में दूर एक कोनो पर लाकर खड़ा कर दिया है। जहां से कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व खत्म होते नजर आ रहा है।  शुरुआती रुझान में यूपी, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में भाजपा आगे है। उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70, गोवा की 40और मणिपुर की 60विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए थे। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सात चरणों में मतदान कराए गए।

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में तो वहीं मणिपुर दो चरणों में मतदान संपन्न हुए। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां करीब 50 हॉट सीटें हैं। इसमें योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्री शामिल हैं।  पंजाब में एग्जिट पोल सही साबित हो रहे हैं और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और अकाली दल का काफी पीछे छोड़ दिया है। इस बार आम आदमी पार्टी भी पंजाब में मजबूती से चुनाव लड़ी है। उत्तराखंड में भाजपा बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गई है।