Hindi News

indianarrative

जिंदा थे CDS बिपिन रावत, हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद बचावकर्मी को बताया था अपना नाम

courtesy google

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया। उनके साथ उनकी पत्नी, सैन्य अधिकारियों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद  सीडीएस जनरल बिपिन रावत जिंदा थे। रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे से बाहर निकालने जाने पर उन्होंने अपना नाम भी बताया था।

यह भी पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में खोले सभी राज, बताया आखिर हेलीकॉप्टर में क्या हुआ था बिपिन रावत के साथ?  

दरअसल, हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए पहुंची टीम में शामिल एन सी मुरली ने बताया कि 'हमने 2 लोगों को जिंदा बचाया, जिनमें से एक सीडीएस बिपिन रावत थे। उन्होंने धीमी आवाज में अपना नाम बताया। उनकी मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई। हम उस वक्त जिंदा बचाए गए दूसरे शख्स की पहचान नहीं कर सके। बाद में उनकी पहचान हुई कि वह ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह थे।' आपको हता दें कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एकमात्र व्यक्ति है, जो हादसे में जिंदा बचे है। इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिसमें से 13 की मृत्यु हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: इन उपायों को नजर अंदाज करना हो सकता है खतरनाक, जानें कार से जुड़ा वास्तु शास्त्र 

रेस्क्यू टीम के बताया कि दुर्घटनास्थल के पास काफी पेड़ होने के कारण काम में काफी दिक्कतें आ रही थी। हादसे में उन्हें 12 लोगों की डेड बॉडी मिली, जबकि 2 लोगों को चॉपर के मलबे से जिंदा निकाला गया था। इनमें से एक सीडीएस बिपिन रावत भी थे। जिंदा बचे ये दोनों लोग बुरी तरह झुलसे हुए थे। वहीं वायुसेना की टीम बचाव दल को हेलिकॉप्टर के टूट चुके हिस्सों के बारे में लगातार गाइड कर रही थी। आपको बता दें कि जहां हादसा हुआ वो काटेरी गांव के पास का इलाका है। गांव के एक शख्स ने बताया कि 'मैं घर के लिए लकड़ी लेने बाहर निकला था। तभी हमें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाका इतना तगड़ा था कि बिजली के खंबे तक हिल गए। पेड़ उखड़ गए।'