Hindi News

indianarrative

Fight 2 Corona: CDS रावत के साथ मुलाकात के बाद मोदी का बड़ा फैसला, ड्यूटी पर वापस बुलाए जा रहे हैं मेडिकल कोर के रिटायर्ड अफसर

PM Modi meets CDS General Bipin Rawat

रक्षा विभाग के प्रमुख जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस मुलाकात में उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा की जा रही तैयारी और संचालन की समीक्षा की। सीडीएस बिपिन रावत ने पीएम मोदी को बताया कि पिछले दो वर्षों में सशस्त्र बलों के जितने भी डॉक्टर सेवानिवृत्त हुए हैं या फिर वीआरएस लेकर गए हैं उन्हें एक बार फिर से कोविड से लड़ने के लिए उनके घरों के नजदीक में सेवाओं के लिए बुलाया जा रहा है।

इसे भी देखें: घर पर रह कर कैसे करें कोरोना का इलाज 

उन्होंने कहा कि अऩ्य चिकित्सा अधिकारी जो पहले सेवानिवृत्त हुए थे, उनसे भी अनुरोध किया गया है कि वे अपनी सेवाएं चिकित्सा आपातकालीन हेल्पलाइन के माध्यम से परामर्श के लिए उपलब्ध कराएं। पीएम को यह भी बताया गया कि कमांड मुख्यालय, कोर मुख्यालय, डिवीजन मुख्यालय और नौसेना और वायु सेना के समान मुख्यालय में कर्मचारियों की नियुक्तियों पर सभी चिकित्सा अधिकारियों को अस्पतालों में नियुक्त किया जाएगा।

पीएम मोदी को रावत ने बताया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की पूर्ति के लिए नर्सिंगकर्मियों को बड़ी संख्या में नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विभिन्न प्रतिष्ठानों में सशस्त्र बलों के साथ उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों के लिए जारी किए जाएंगे।

बड़ी संख्या में चिकित्सा सुविधाएं बना रहे हैं और जहां संभव हो सके, सैन्य चिकित्सा बुनियादी ढांचा नागरिकों को उपलब्ध कराया जाएगा। पीएम मोदी ने इंडियन एयर पोर्स द्वारा भारत और विदेशों में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए किए जा रहे अभियानों की भी समीक्षा की।