पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दामों से हर कोई परेशान हैं। कई शहरों में तो पेट्रोल और डीजल के भाव 100 रुपए को पार कर रहे हैं। हर तरफ हाय-तौबा मची हुई हैं। पेट्रोल-डीजल के कीमतों को घटाने को लेकर बैठकों का दौर जारी हैं। इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई हैं। केंद्र शासित प्रदेश के पुडुचेरी में पेट्रोल पर वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स में कटौती की गई हैं। ये कटौती 3 फीसदी तक की गई हैं। वैट के कटौती से अब यहां पेट्रोल 2.43 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इससे पहले तमिलनाडु में पेट्रोल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर सस्ते हुए थे।
आपको बता दें कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अंतरराष्ट्रीय प्राइस और फॉरेन एक्सचेंज रेट्स के आधार पर हर दिन तेल की कीमत तय होती हैं। इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल के भाव फ्रेट चार्जेज, लोकल टैक्सेज और वैट के आधार पर भी तय किया जाता है। यही वजह हैं कि हर राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग होती हैं। तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करती हैं।
आज के पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नजर डालें तो गुरुवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.49 रु प्रति लीटर हैं। वही डीजल 88.92 रु प्रति लीटर मिल रहा हैं। आप घर बैठे अपने मोबाइल पर मैसेज के जरिए नए रेट्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से 92249 92249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा। मैसेज में आप RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर सेंट कर दीजिए और लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल के रेट्स आपके मोबाइल पर आ जाएंगे।