Hindi News

indianarrative

अगर झड़ रहे आपके बाल तो कोरोना के निशाने पर हो सकते हो आप, एक्सपर्ट्स से जानिए कैसे करें अपना बचाव ?

photo courtsey USA Today

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले लोगों के बीच डर का माहौल पैदा कर रहे है। इस वायरस से बचाव के लिए विशेष सावधानियां बरतने की जरुरत है। कोरोना के नए-नए लक्षण और मामले सामने आ रहे है। अब तक वायरस किडनी, लंग्स, जीभ और गले पर अटैक कर रहा था, लेकिन अब बाल झड़ने जैसे लक्षण भी सामने आ रहे है। अमेरिका में कोविड 19 से संक्रमित लोगों के बाल झड़ने के मामले सामने आया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनके पास बाल झड़ने की परेशानियों लेकर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में पाएं मखमली सी मुलायम त्वचा, इन आसान टिप्स को आज ही करें फॉलो

एक सर्वे की मुताबिक, कोविड 19 के 1567 मरीजों पर रिसर्च किया गया। सर्वाइवर कॉर्प्स और इंडियाना यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में एसोसिएट रिसर्च प्रोफेसर नताली लैंबर्ट के मुताबिक, इनमें से 423 लोगों ने पाया कि उनके बाल असामान्य रूप से झड़ रह हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर मरीजों के लिए ये हालात अस्थाई है। हालांकि कुछ डॉक्टर इसका कारण साइकोलॉजिकल तनाव को भी मान रहे है। उनका कहना है कि कई लोग जो वायरस की चपेट में नहीं आए हैं, वे भी बालों को झड़ने या टूटने से परेशान है।

इसका कारण नौकरी जाने का तनाव, आर्थिक मुश्किलें, किसी करीबी की मौत है। बाल झड़ने को लेकर एक्सपर्ट्स की सलाह है कि अच्छे पोषण और बायोटीन जैसे विटामिन, योग, स्काल्प मसाज जैसी चीजों पर ध्यान दें। यही नहीं,  एक्सपर्ट्स बाल झड़ने के कारण तनाव का शिकार हुए लोगों को साइकोथैरेपी की सलाह भी देते है। कुछ मरीजों के लिए ये हालात इतने दुखी करने वाले होते है कि वे बालों को धोना या ब्रश करना छोड़ देते है। जो कि गलत है, बालों की सफाई हमेशा रखनी चाहिए।