Hindi News

indianarrative

बजट में का बा? के विपक्ष के सवाल का मोदी सरकार ने उन्हीं के भाषा में दिया मुंहतोड़ जवाब, देखें रिपोर्ट

courtesy google

राज्य सभा में आम बजट 2022-23 पर चर्चा के दौरान मजेदार अंदाज में सवाल-जवाब किए गए। सदन में कांग्रेस की एक सदस्य ने पूछा कि 'बजट में का बा?', इसके जवाब में बीजेपी ने भी उन्हीं की भाषा में जवाब दिया- 'बजट में सब बा।' आपको बता दें कि सवाल और जवाब का ये सिलसिला उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के प्रचार के दौरान लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का गाना 'यूपी में का बा' के लोकप्रिय हुआ। नेहा सिंग राठौर साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 'बिहार में का बा' गाना गाकर सुर्खियों में आई थी।

यह भी पढ़ें- Instagram Page से करें मोटी कमाई, Followers के बिना भी कंपनी देगी आपको सैलरी

इस बार के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में उनका गाया 'यूपी में का बा' भी बेहद लोकप्रिय हुआ। उनके इस गाने के सामने आने के बाद बीजेपी सांसद रवि किशन ने जवाब में 'यूपी में सब बा' यानी 'यूपी में सबकुछ है' गाना गाया था। इसका क्रेज राज्य सभा में आम बजट के दौरान भी देखने को मिला। कांग्रेस की छाया वर्मा ने 'बजट में का बा', 'गरीबन खातिर का बा?' कहकर जब सत्तारूढ़ बीजेपी के एक सदस्य ने उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि 'बजट में सब बा' (बजट में सब कुछ है) और बजट में 'भारत के महाशक्ति बनाए के उपाय बा' (भारत को महाशक्ति बनाने के उपाय हैं)।

यह भी पढ़ें- भारत के पड़ोसी म्यांमार को हथियार देगा कंगाल पाकिस्तान, चीन की कठपुतली बन इमरान खान देगा बड़े मिशन को अंजाम

झारखंड से बीजेपी के सदस्य महेश पोद्दार ने छाया वर्मा के सवाल का जवाब उन्हीं के अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि 'हमारे सामने जो लोग बैठे हैं, वो पूछ रहे हैं इस बजटवा में का बा।' जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'हम बोलेंगे भैया बजटवा में बहुत कुछ बा। अब सुनी… 75 से 100 साल के रास्ता बा… रोजगार के जुगाड़ बा.. गरीबन के खातिर घर बा… नल से जल बा… नयका ट्रेन बा, बड़का-बड़का सड़क बा… गांव में सड़क बा… गंगा के केमिकल से मुक्ति बा… भारत में बनत देसी जहाज बा… कोरोना से उपाय बा… भारत के महाशक्ति बनावे के उपाय बा… क्रिप्टो पर टैक्स बा… पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान बा… 5जी आवत बा… पोस्ट ऑफिस में एटीएम बा… पूर्वांचल के विकास बा।'