Hindi News

indianarrative

15 August पर Delhi Metro का ये रहा पूरा प्लान, 14 अगस्त को नहीं मिलेगी स्टेशनों पर पार्किंग, जानें सड़कों का कैसा रहेगा हाल

COURTESY- GOOGLE

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश जश्न की तैयारी कर रहा हैं। इस कड़ी में लोगों को दिल्ली मेट्रो को लेकर कंफ्यूजन हैं, कि मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे या बंद। इन कंफ्यूजन को दूर करते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें उसने बताया हैं कि दिल्ली मेट्रो पूरे नेटवर्क पर हर रोज की तरह 15 अगस्त को भी चलेगी। सभी मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे, यात्रियों का स्वागत है। हालांकि 15 अगस्त को सामान्य दिनों से ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस सुरक्षा के तहत सभी पार्किंग 14 अगस्त की सुबह से 15 अगस्त दोपहर तक बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: इन केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, केंद्र के साथ अब राज्य सरकार भी देगी DA की सौगात 

डीएमआरसी के सर्कुलर के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर शनिवार यानी 14 अगस्त 2021 को सुबह 6 बजे से रविवार यानी 15 अगस्त 2021 को दोपहर 2 बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलती रहेंगी। आपको बता दें कि दिल्ली में कई संवेदनशील इलाके हैं, जहां दिल्ली पुलिस की बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। खासकर लाल किले पर, जहां से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक कई सड़कों को बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- 6 करोड़ से ज्यादा PF सब्सक्राइबर्स के लिए Good News, बैंक खाते में आने वाले हैं 8.5% ब्याज का पैसा  

दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल चौक तक लोथियन रोड, एचसीसेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एसपीएम मुखर्जी मार्ग, फाउंटेन चौक से लाल किला तक चांदनी चौक रोड, रिंग से निषाद राज मार्ग बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि नेताजी सुभाष मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड भी बंद रहेंगे। सभी सुरक्षा एजेंसियां मेट्रो स्‍टेशनों से लेकर किसी भी प्रकार की परिवहन सेवा को लेकर सतर्क रहेगी। इस दिन देश के प्रधानमंत्री लालकिले पर तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे।