Hindi News

indianarrative

Delhi Metro में करते हैं सफर तो पढ़ लें यह खबर- अब कार्ड या टोकन की नहीं होगी जरूरत!

Delhi Metro में अब कार्ड या टोकन की नहीं होगी जरूरत

दिल्ली मैट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए यह काम की खबर है, क्योंकि अब मेट्रो में सफर के दौरान आपके कार्ड या टौकन की जरूरत नहीं होगी और ना ही स्मार्टकार्ड रिचार्ज कराने की जरूरत पड़ेगी। मेट्रो किराए का भुगतान करने के लिए अब DMRC और आसान करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- आ रही है एक और देशी इलेक्ट्रिक स्कूटर- कीमत ऐसी की Ola भी देख हो जाए हैरान

अब मेट्रो में सफर के लिए आप किराये का भुगतान अपने बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आसानी से कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से इसके लिए लेटेस्ट ऑटोमेटिक फेयर मशीनें लगाई जा रही हैं। इसके तहत आप स्मार्ट कार्ड के अलावा डेबिट और क्रेडिट कार्ड,नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी), क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग मोबाइल फोन और पेपर क्यूआर टिकट के माध्यम से मेट्रो के किराया का भूगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सस्ता हुआ 64MP कैमरे वाला Redmi का ये फोन, जानिए क्या है नई कीमत

DMRC ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है और चौथे चरण के दौरान 44 स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह (AFC) सिस्टम लगाना शुरू कर दिया है और माना जा रहा है कि जल्द ही इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा। डीएमआरसी के एक अधिकारी की माने तो नए सिस्टम में कैशलेस और ह्यूमन एरर फ्री ट्रांजेक्शन के अलावा सेवाओं के अधिक डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा। यह सुविधा अभी सिर्फ एयरपोर्ट एक्स्प्रेस लाइन पर है। हालांकि, कोच्चि और नागपुर में यात्री इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन यहां पर कुछ ही बैंकों का ऑप्शन दिया गया है।