कोरोना काल में जिस तरह से ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है उसी तरह कालाबाजारी भी जमकर हो रही है। जहां एक तरफ जिंदगियां सासों के लिए तड़प रही हैं तो वहीं, उन्हे बचाने के बजाय कई लोग ऐसे हैं जो कालाबाजारी को अपना धंधा बना लिए हैं। ये लोग इंसानियत का घला घोंट कर मार दिए हैं तभी तो जहां ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं वहीं, इसे ब्लैक में बेजा जा रहा है। अब इस रैकेट में साउथ दिल्ली के खान मार्किट के मशहूर खान चचा रेस्टोरेंट से 96 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुआ है। इससे पहले सुबह खान मार्किट की एक अन्य दुकान से 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए थे। अब तक पुलिस ने 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद कर चुकी है।
एक तरफ दिल्ली में लोग ऑक्सीजन और दवाओं के अभाव में कोविड से दम तोड़ रहे हैं तो ऐसे में दूसरी तरफ लोग इन जीवन रक्षक चीजों की कालाबाजारी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इस रैकेट में एक बड़े बिजनेसमैन और एक अन्य पेज-3 सेलिब्रिटी के भी शामिल होने के सबूत सामने आए हैं। इन दोनों को जल्द ही पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है। पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके से भी कालाबाजारी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों जीवन रक्षक उपकरणों की कालाबाजारी कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेच रहे थे।
#WATCH Delhi Police seizes 96 oxygen concentrators from Khan Chacha restaurant in Khan Market
(Source: Delhi Police) pic.twitter.com/odWPtvQJrz
— ANI (@ANI) May 7, 2021
ग्रेटर कैलाश से पुलिस को 10 मेडिकल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3486 डिजिटल थर्मामीटर, 265 डिजिटल गन थर्मामीटर, 684 ऑक्सीमीटर बरामद हुए हैं। लगातार बरामद हो रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से जुड़े मामले में पुलिस को नवनीत कालरा नाम के एक बड़े बिजनेस मैन की तलाश है। इसके अलावा एक सेलब्रिटी भी इसमें शामिल बताया जा रहा है। दो दिन पहले साउथ दिल्ली के रेस्टोरेंट-बार से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए थे। फिर इसी रेस्टोरेंट के मैनेजर हितेश की निशानदेही पर खान मार्किट से भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए हैं। हितेश ने ही इस बिजनेसमैन और सेलब्रिटी से जुड़ी कई अहम बातें पुलिस को बताई हैं।