Hindi News

indianarrative

Covid Vaccine: कोरोना की वैक्सीन लगाने आए बुजुर्ग की टीका लगवान से पहले ही मौत!

कोरोना का टीका लगाने आए बुजुर्ग की मौत

देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान चल रहा है। सरकार लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए जागरुक कर रही है।  इसीबीच उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के पाबौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टीका लगवाने आए एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। बुजुर्ग को कोविड की यहां शुक्रवार को दूसरी डोज लगाई जानी थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वेटिंग रूम में ही बुजुर्ग बेहोश हो गए थे। डाक्टरों की टीम ने बुजुर्ग को बचाने के लिए तत्काल उपचार किया, लेकिन वह बच नहीं पाए।

शुक्रवार को विकासखंड पाबौ के झंगरबौ गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग राजेश सिंह रावत पत्नी के साथ कोविड टीके की दूसरी डोज लगाने सीएचसी पाबौ पहुंचे थे। यहां टीकाकरण का इंतजार करते हुए अस्पताल परिसर में बुजुर्ग अचानक बेहोश हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम बुजुर्ग को सीएचसी के आकस्मिक विभाग में ले गई। जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। एसीएमओ डा. रमेश कुंवर ने बताया कि टीके की डोज लगने से पहले ही बुजुर्ग बेहोश हो गए थे। डाक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बचा पाए। एसीएमओ कुंवर ने बुजुर्ग की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।

Corona Crisis: और भी खतरनाक होने वाला है कोरोना! 5 लाख ICU ऑक्सीजन बेड और 3.5 लाख डॉक्टर-नर्सों की होगी जरूरत