UP Budget 2022: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इन दिनों राज्य के लोगों के हित में एक से बढ़कर एक फैसले उठा रही है। कोरोना काल में जिस तरह से राज्य सरकार ने काम किया उसका विश्वभर में तारीफ हुआ। अब योगी सरकार राज्य के लोगों को एक दो तोहफे नहीं बल्कि कई सारे तोहफे दे रही है। जिसके बाद से राज्य के लोगों में खुशी की लहर है। दरअसल, योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट गुरुवार को विधानसभा में पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधनसभा में राज्य का 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ का बजट 2022-23 पेश किया। सरकार ने बुजुर्गों का खास ध्यान रखते हुए वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत अब 1000 रुपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही गोरखपुर और वाराणसी में मेट्रो की सौगात मिलेगी। साथ ही किसानों को लेकर भी सरकार ने कई सारे फैसले सुनाए हैं।
Lucknow | Uttar Pradesh Finance Minister Suresh Khanna presents the State Budget 2022-23 in the Legislative Assembly pic.twitter.com/xvKZnYQYZC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 26, 2022
देखें क्या हुई घोषणाए
-सरकार ने मुफ्त राशन योजना को जारी रखने की घोषणा करते हुए उज्ज्वला योजना के तहत साल में 2 मुफ्त गैस सिलेंडर देने की ऐलान किया है।
-अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न, साबुत चना, रीफाइंड सोयाबीन ऑइल और नमक का वितरण किया जाएगा।
-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 02 निशुल्क एलपीजी सिलेंडर रीफिल वितरण के लिए 6571 करोड़ 13 लाख रुपए की व्यवस्था का प्रस्ताव किया गया है।
-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं को 06 विभिन्न श्रेणियों में 15000 रुपए की सहायता पीएफएमएस के माध्यम से प्रदान की जा रही है।
-वित्तीय वर्ष 2022-2023 के बजट में योजना हेतु 1200 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित।
-योगी सरकार ने पुष्टाहार कार्यक्रम के अंतर्गत समन्वित बाल विकास योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले पोषाहार हेतु 1675 करोड़ 29 लाख रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित।
-किसानों को सिंचाई के लिए बिजली बिल में 50 फीसदी छूट की घोषणा की गई है। वित्त वर्ष 2022-23 में 15 हजार ट्यूबवेल की स्थापनी की जाएगी।
-वृद्धावस्था, निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपए मासिक किया गया है।
-वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए बजट में 7053 करोड़ 56 लाख रुपए की धनराशि प्रस्तावित की गई है।
-निराश्रित महिला पेंशन योजना के लिए 4032 करोड़ रुपए की धनराशि प्रस्तावित की गई है।
-दिव्यांग भरण-पोषण योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए और कुष्ठावस्था विकलांग भरण-पोषण योजना के लिए 34 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि प्रस्तावित है।