Hindi News

indianarrative

Quran में Terrorism वाली 26 आयतों को हटाने के लिए वसीम रिजवी ने खटखटाया PM Modi का दरवाजा

Image Courtesy Google

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने एक बार फिर कुरान का मसला उठाया है। उन्होंने कुरान के 26 विवादित आयतों को हटा कर नया कुरान-ए-मजीद तैयार किया है। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिख अपने नए लिखे गए कुरान को मदरसों में पढ़ाने की इजजात मांगी है। वसीम रिजवी ने बताया कि कुरान की 26 आयतों में अत्याचार, धार्मिक उन्माद फैलाने वाली बातों का जिक्र है, इसलिए उन्होंने नई कुरान लिखी है। उन्होंने पुरानी कुरान को बैन करने की मांग की है।

यह भी पढ़े- सऊदी अरब से आया फतवा, मस्जिदों में लाउडस्पीकर जायज या नाजायज

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि, उनके द्वारा कुरान का अध्ययन किया गया जिसमें पाया गया कि कुरान-ए-मजीद में 26 मजीद (आयत) ऐसी हैं, जो कि अल्लाह का कथन नहीं हो सकता क्योंकि उक्त आयत आतंकवाद/चरमपंथी/कट्टरपंथी मानसिकता को बढ़ावा देती है। उन्होंने आगे लिखा कि इन कुरान की आयतों के कारण मुस्लिम समाज में आतंकी विचारधारा पैदा हो रही है। यही कारण है कि पूरे विश्व में मुस्लिम आतंकवाद चरम सीमा पर है। गहन अध्ययन के बाद पूर्व में लिखे गए व लिखवाए गए कुरान-ए-मजीद के सूरोह को सही क्रम में लगाया गया है और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली 26 आयतों को कुरान-ए-मजीद से हटा दिया गया है।

इससे पहले उनका कहना था कि जब पूरे कुरान पाक में अल्लाहताला ने भाईचारे, प्रेम, खुलूस, न्याय, समानता, क्षमा, सहिष्णुता की बातें कही हैं तो इन 26 आयतों में कत्ल व गारत, नफरत और कट्टरपन बढ़ाने वाली बातें कैसे कह सकते हैं।

बता दें कि, वसीम रिजवी ने इससे पहले कहा था कि कुरान की चंद आयतें आतंक को बढ़ावा देने वाली हैं और उन्हें हटाया जाना चाहिए ताकि आतंकी गतिविधियों से मुसलमान नाम न जुड़े। इसके लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया ताकि आयतें हटाई जा सकें। लेकिन कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने रिजवी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। उनके इस कदम के बाद मुस्लिम समाज ने उनके खिलाफ काफी नाराजगी जाहिर की थी, यहां तक की उनके पुतले भी जलाए गए और जान से मामने की धमकियां मिलने लगी।