Hindi News

indianarrative

मुख्तार अब्बास नकवी ने किया बड़ा ऐलान, देश के सभी हज भवन बनेंगे ‘कोरोना केयर सेंटर’

मुख्तार अब्बास नकवी

कोरोना से देश में हाहाकार मचा हुआ है। मरीजों की बढ़ती संख्या को अस्पताल संभाल नहीं पा रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने देश में कोरोनावायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति के मद्देनजर सोमवार को कहा कि विभिन्न प्रदेशों में मौजूद हज भवनों का इस्तेमाल अस्थायी ‘कोरोना केयर सेंटर' के तौर पर किया जाएगा। उन्होंने राज्य हज समितियों को यह निर्देश भी दिया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वे राज्य सरकारों एवं स्थायी प्रशासन का पूरा सहयोग करें। नकवी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य हज समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने राज्य में स्थित हज भवनों को अस्थायी “कोरोना केयर सेंटर” के रूप में इस्तेमाल करने एवं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की सेहत-सलामती के लिए राज्य सरकारों/प्रशासन का भरपूर सहयोग करें।''

ये भी पढ़ें Un Sung Heros: जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारो…! Coronavirus के शिकार लोगों का परलोक भी सुधार रही है Delhi Police

भारतीय हज समिति की ओर से परिपत्र भी जारी किया गया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के मुताबिक, गुजरात के अहमदाबाद, कर्नाटक के बेंगलुरु, दिल्ली, तेलंगाना के हैदराबाद, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, मध्य प्रदेश के भोपाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ एवं गाजियाबाद, महाराष्ट्र के नागपुर, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, तमिलननाडु के चन्नई, राजस्थान के जयपुर, बिहार के पटना, झारखंड के रांची और त्रिपुरा के अगरतला स्थित हज भवनों को ‘कोरोना केयर सेंटर' के तौर पर उपयोग में लाने का फैसला हुआ है।