Hindi News

indianarrative

‘हर-हर शंभू’ पर धमकी देने वाले कट्टरपंथी मौलानाओं को इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज का करारा जवाब, जो उखाड़…!

इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज

देश के गली कूचों में कहीं छिपे बैठे कट्टरपंथियों के दीवालिएपन की हद हो गई है। पहले नूपुर शर्मा को लेकर हंगामा काटा और अब हर-हर शंभो की गायिका के पीछे हाथ धो कर पड़ गए हैं। हर-हर शंभो वीडियो यूट्यूब जम कर तारीफ बटोर रहा है, लेकिन कट्टरपंथी मुसलमानों को हर-हर शंभो रास नहीं आ रहा है। कुछ कट्टरपंथी मुल्लाओं ने इस तरह का गाना किसी मुस्लिम लड़की को नहीं गाना चाहिए। यह इस्लाम के खिलाफ है। 

दरअसल, हर-हर शंभो वीडियो में फरमानी नाज ने अपनी आवाज दी है। वो मुसलमान हैं। बस यही उनका कसूर है। इसी बात को लेकर कट्टरपंथी मुल्ला लोग उनके पीछे लाठी लेकर पड़ गए हैं। इन मुल्ला-मौलवियों को शायद नहीं मालूम कि मुहम्मद रफी ने तमाम भजन गाए हैं। बॉलीवुड के तमाम मुस्लिम किरदार फिल्मों में देवी-देवताओं की पूजा करते हैं। जावेद अख्तर ने तमाम ऐसे गीत लिखें हैं जिन्हें हिंदू भजन के तौर पर गाते हैं। एआर रहमान ने एक दो नहीं कई धार्मिक गीत और भजनों को म्यूजिक दिया है। इनके खिलाफ फतवा जारी करने और नसीहत देने की हिम्मत उनके अंदर नहीं है। चूंकि फरमानी नाज एक मध्यमवर्गीय प्रोग्रेसिव मुस्लिम हैं इसलिए सब कट्टरपंथी उनके खिलाफ फत्वे और खुत्वे जारी करने लगे हैं। 

फरमानी ने कहा कि वे एक कलाकार हैं। संगीत का कोई धर्म नहीं होता। फरमानी की मां का कहना है कि कांवड़ यात्रा में बेटी ने गाना गाया था। एतराज तो लोग करते ही हैं कि मुसलमान की लड़की गाना गा रही है लेकिन वह भजन भी गाती है तो कव्वाली भी गाती हैं। 

फरमानी नाज ने कहा कि 'हर हर शंभू' भजन को स्टूडियो से निकाला है। हम कभी यह सोचकर नहीं गाते कि हम किस धर्म से हैं। हम कलाकार हैं, यूट्यूब पर हमारा कव्वाली का भी चैनल है। भक्ति का भी चैनल है, सभी तरह के गाने गाते हैं।