कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भारत में तबाही मचा रही है। हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। रविवार के मुकाबले आज मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिली है। पिछले चार दिनों से मरीजों की संख्या चार लाख के पार जा रही थी लेकिन आज थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 3 लाख 66 हजार 161 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 3754 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 3 लाख 53 हजार 818 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
अगर बीते कोरोना के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो आप देखेंगे कि सोमवार को कोरोना के केस कुछ हद तक कम हो जाते है और जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते है तो अचानक ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती हुई नजर आती है। आखिर इसके पीछे कारण क्या है ?, आपको बता दें कि देश में इस वक्त करीब ढाई हजार लैब है, जहां पर कोरोना के टेस्ट किए जा रहे है। अभी भी लगातार लैब्स की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। औसतन भारत में मौजूदा तारीख में 17 से 19 लाख टेस्ट हर दिन किए जा रहे है, लेकिन सोमवार को कम मामले पीछे होने की वजह भी टेस्ट ही है।
दरअसल, देश के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतर सरकारी और प्राइवेट लैब रविवार को बंद रहती है। रविवार को सिर्फ चिन्हित लैब्स ही काम कर रही होती है। यही कारण है कि रविवार को टेस्ट कम होते है। अब अगर रविवार को टेस्ट की संख्या कम होती है, तो सोमवार को मामलों की संख्या भी काफी हद तक कम आती है। आपको बता दें कि देश में इस वक्त एक हफ्ते में औसतन एक करोड़ टेस्ट किए जा रहे है। जिनमें RT-PCR और रैपिड एंटिजन टेस्ट दोनों ही शामिल है। सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार को सबसे ज्यादा टेस्ट किए जाते है जबकि वीकेंड के वक्त छुट्टी के कारण इनकी संख्या कम हो जाती है।