Hindi News

indianarrative

Covid-19 से लड़ने के लिए Indian Navy ने तैनात की Oxygen Express

Indian Navy Oxygen Express to fight Covid-19

देश में इस वक्त कोरोना बेकाबू है ऐसे में हाल ही में एयरफोर्स को राज्यों में जल्दी ऑक्सीजन सप्लाई के लिए तैनात किया गया था और इंडियन नेवी ने भी कमान संभाल लिया है। इंडियन नेवी ने देश में राहत पहुंचाने की दिशा में प्रयास तेज करते हुए रविवार को 'ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस' शुरू की है। इसका मकसद देशी के तटीय इलाकों में राहत पहुंचाना है।

इंडियन नेवी ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस के तहत देश के उन द्वीपों पर ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है जहां पर इसे आसानी से नहीं भेजा जा सकता है। नौसेना ने इसके तहत कोच्चि से लक्षद्वीप तक ऑक्सीजन के सिलेंडर्स और मेडिकल सप्लाई पहुंचाई जा रही है। नेवी के पेट्रोल वेसेल आईएनएस शारदा ने 35 ऑक्‍सीजन सिलेंडर्स पहुंचाए। इसके अलावा रैपिड एंटीजेन डिटेक्‍शन टेस्‍ट किट्स, पीपीई किट, मास्‍क और दूसरे उपकरणों को कवारत्‍ती द्वीप पर पहुंचाया गया।

इसे भी देखेंः कोरोना के खिलाफ मोर्चे पर उतरी इंडियन आर्मी

41 खाली ऑक्‍सीजन सिलेंडर्स को द्वीप से नेवी की तरफ से हायर किए जहाज मेघना पर लादा गया। जहाज इसके बाद कोच्चि के लिए रवाना हुआ और खाली सिलेंडर्स को दोबारा भरकर लक्षद्वीप पर लौटेगा। नौसेना के दल में एक डॉक्‍टर, दो मेडिकल सहायक और एक अतिरिक्‍त नौसैनिक भी कदमत द्वीप पर पहुंचे हैं। इस टीम को यहां पर सिविल एडमिनिस्‍ट्रेशन की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए भेजा गया है।

एक अधिकारी ने कहा कि, सदर्न नेवल कमांड ने कोच्चि स्थित आईएनएसएच संजीवनी पर 10 बेड्स को रिजर्व किया गया है जिसमें आईसीयू फैस‍ डिलिटीज भी शामिल किया गया है।’ इसका मकसद लक्षद्वीप में बेड्स की कमी होने पर मरीजों को भर्ती करना है। नौसेना ने इसके अलावा अपने एयर स्‍टेशन आईएनएस गरुड़ को भी अलर्ट रखा है। जरूरत पड़ने पर मरीजों को हेलीकॉप्‍टर से ले जाया जाएगा।