देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने चपेट में हर किसी को ले रही है। इस महामारी से बचने के लिए लोग जहां है, वहीं रुके हुए है। ऐसे में रेलवे को यात्री नहीं मिल रहे है। इसलिए रेलवे हर रोज कई ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। रेलवे ने आज फिर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। जिसका जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है।
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि परिचालनिक कारणों से कश्मीर घाटी के बनिहाल-बारामूला सेक्शन में संचालित निम्नलिखित रेलगाड़ियों को दिनांक 11.05.2021 से 16.05.2021 तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया हैः- pic.twitter.com/qCiLcluQw4
— Northern Railway (@RailwayNorthern) May 10, 2021
अगर आपने ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे है, तो पहले चेक कर लें कि इस लिस्ट में आपकी ट्रेन तो शामिल नहीं है। ये ट्रेनें आज से यानी 11 मई से लेकर 16 मई तक कैंसिल रहेंगी। उत्तर रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि परिचालनिक कारणों से कश्मीर घाटी के बनिहाल-बारामूला सेक्शन में संचालित निम्नलिखित रेलगाड़ियों को दिनांक 11.05.2021 से 16.05.2021 तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि रेलवे ने बीते दिनों दिल्ली, बिहार, यूपी, मुंबई, गुजरात समेत कई ट्रेनों को कैंसिल किया था। ट्रेनों के कैंसल होने से प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने लॉकडाउन में उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चला रखी है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते है या फिर आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी संपर्क कर सकते है।