राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत की हैं। एम्स के कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट में उनकी जांच की और बताया कि उन्हें एडमिट होने की जरुरत नहीं हैं। अब लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ घर वापस पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Nusrat Jahan जल्द बनने वाली हैं 'मां', डिलीवरी के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में हुईं एडमिट
जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की जांच एम्स के कार्डियोलॉजी के डॉक्टर राकेश यादव और नेफ्रोलाजी के डॉक्टर संदीप महाजन ने की और उनकी दवाइयों में कुछ बदलाव किए। इस दौरान लालू तकरीबन एक घंटे तक एम्स में रहे। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। आपको बता दें कि लालू यादव लंबे समय से किडनी की बीमारी से परेशान हैं और उनका पिछले कुछ महीनों से एम्स में इलाज चल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से पहले वो कुछ दिन एम्स में भर्ती भी रहे थे।
फिलहाल वो अपनी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे हैं। आपको यहां बताते चले कि इस साल जनवरी महीने में रांची में लालू यादव की हालत चिंताजनक हो गई थी। उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली स्थित एम्स लाया गया था। गौरतलब है कि फिलहाल लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता हैं, लेकिन आधी सजा पूरी करने के बाद से वे स्वास्थ्य कारणों से ही जमानत पर हैं। इससे पहले लालू यादव मार्च 2018 में भर्ती हुए थे और उन्हें अगले महीने अप्रैल में ही एम्स ने छुट्टी दे दी थी।