Hindi News

indianarrative

Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र में फिर बढ़ा लॉकडाउन, सीएम ठाकरे ने हालात को देखते हुए फिलहाल ढील नहीं

Lockdown may increase in Maharashtra for 31st May

इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में हालात खराब है। देश में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से आए, यहां लगातार कई दिनों तक 60 हजार से ज्यादा केसेस आए जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया। इस वक्त भी राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है। सीएम उद्धव़़ ठाकरे ने राज्य में कोरोना कंट्रोल के लिए जारी लॉकडाउन को 30 मई तक बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़े- Chinese Virus से पाकिस्तान का हाल बुरा, 19 हजार लोगों की मौत, पड़ोसी देशों में Covid19 का आतंक जारी

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने का संकेत देते हुए कहा था कि कैबिनेट मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग और मंत्रियों ने लॉकडाउन को 15 दिन बढ़ाने की सिफारिश की है, हालांकि आखिरी फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेना है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते लगाई गईं पाबंदियों के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं। जहां 15 दिन पहले तक राज्य में 60 हजार के ऊपर केस आ रहे थे, वहीं अब यह सिमटकर 40 हजार के आसपास तक आ गए हैं। पहले ही  मना जा रहा था कि कैबिनेट की सलाह पर मुख्यमंत्री अभी लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को कम से कम 15 दिन और जारी रख सकते हैं।

बुधवार को राज्य में 46,781 नए कोरोना केस मिले हैं जबकि 58,805 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 816 मरीजों की मौत हुई है। कुल मरीजों की संख्या 52,26,710 हो गया है जबकि 78,007 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त राज्य में ऐक्टिव केस 5,46,129 है और 46,00,196 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।