इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में हालात खराब है। देश में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से आए, यहां लगातार कई दिनों तक 60 हजार से ज्यादा केसेस आए जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया। इस वक्त भी राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है। सीएम उद्धव़़ ठाकरे ने राज्य में कोरोना कंट्रोल के लिए जारी लॉकडाउन को 30 मई तक बढ़ा दिया है।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने का संकेत देते हुए कहा था कि कैबिनेट मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग और मंत्रियों ने लॉकडाउन को 15 दिन बढ़ाने की सिफारिश की है, हालांकि आखिरी फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेना है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते लगाई गईं पाबंदियों के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं। जहां 15 दिन पहले तक राज्य में 60 हजार के ऊपर केस आ रहे थे, वहीं अब यह सिमटकर 40 हजार के आसपास तक आ गए हैं। पहले ही मना जा रहा था कि कैबिनेट की सलाह पर मुख्यमंत्री अभी लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को कम से कम 15 दिन और जारी रख सकते हैं।
बुधवार को राज्य में 46,781 नए कोरोना केस मिले हैं जबकि 58,805 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 816 मरीजों की मौत हुई है। कुल मरीजों की संख्या 52,26,710 हो गया है जबकि 78,007 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त राज्य में ऐक्टिव केस 5,46,129 है और 46,00,196 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।