Hindi News

indianarrative

Corona Crisis की बड़ी खबर! फिर मत कहना बताया नहीं, 3 मई 20 मई तक पूरे देश में एक साथ लॉकडाउन की तैयारी?

Corona Crisis की बड़ी खबर! फिर मत कहना बताया नहीं, 3 मई 20 मई तक पूरे देश में एक साथ लॉकडाउन की तैयारी?

Complete lockdown in India: देश में जितनी रफ्तार से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं वो वाकई में चिंताजनक है। पूरे देश में इस वक्त हाहाकार मचा हुआ है। श्मशानों में लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। अस्पताल में बेड नहीं, ऑक्सीजन खत्म। इस सब के मद्दे नजर कई देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं। लेकिन दूसरी लहर में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। देश में 3 मई से 20 मई के बीच संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़े- कोरोना का कोहराम! रिकवरी रेट घटा, श्मशान-कब्रिस्तान फुल

संपूर्ण लॉकडाउन का दावा

दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक Morphed तस्वीर में पीएम मोदी की फोटो के साथ सूत्रों का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। 3 मई से 20 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि देश के सभी राज्यों ने संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर सहमति जता दी है।

यह भी पढ़े- और भी खतरनाक होने वाला है कोरोना! 5 लाख ICU ऑक्सीजन बेड और 3.5 लाख डॉक्टर-नर्सों की होगी जरूरत

असल में सच्चाई कुछ और ही है

संपूर्ण लॉकडाउन की खबर पर संज्ञान लेते हुअ केंद्र सरकार के लिए तथ्यों की जांच करने वाली पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने इसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने इसकी पूरी पड़ताल अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर कहा कि 'सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश में 3 मई से 20 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। PIBFactCheck ने कहा कि यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।'

लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा

20 अप्रैल को देश के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है।