Hindi News

indianarrative

Maharashtra में बारिश का कहर जारी, Raigad Landslide में 36 लोगों की गई जान- PM Modi ने कहा हरसंभव करेंगे मदद

महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी

महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी भारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। भारी बारिश की वजह से मुंबई सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, रायगढ़ जिले में बारिश काल बनकर बरसी है, यहां पर बारिश के चलते हुए भूस्खलन में 36 लोगों की मौत हो चुकी है। और साथ ही 30 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। यहां पर भारी बारिश के चलते पिछले दो दिनों से रेल सेवाएं और रोड बधित हैं।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर, महाड में चट्टान खिसकने से 36 लोगों की मौत

रायगढ़ में 32 लोगों की गई जान

पुलिस का कहना है कि महाड़ तहसील के तलाई गांव समेत तीन अलग-अलग घटनाओं में ये मौतें हुई हैं। अकेले तलाई गांव से ही अब तक 32 शव निकाले जा चुके हैं। इसके अलावा साक्षरसुतारवाड़ी गांव से 4 शव निकाले गए हैं। बचाव कार्य में लगे अधिकारियों का कहना है कि इन गांवों से अब तक 15 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। लेकिन अब भी 30 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। महाराष्ट्र में आए आपदा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

 

एनडीआरएफ और एयरफोर्स टीमें लगी बचाव कार्य में

 

बारिश के कारण जो इलाके ज्यादा प्रभावित हैं वहा पर एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। इसके अलावा कुछ इलाकों में एयरफोर्स को भी बचाव कार्य में लगी हुई है और कई लोगों को एयरलिफ्ट करे निकाला गया है।

पीएम मोदी ने हरसंभव मदद करने की कही बात

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'रायगढ़ में भूस्खलन के चलते लोगों के मरने से दुख हुआ है। इस हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।' साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि, महाराष्ट्र में प्रभावित जगहों पर निगरानी रखी जा रही है औऱ हरसंभव मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बाढ़ से हाहाकार, कोंकण में लैंडस्लाइड के बाद 70 लोग लापता

रत्नागिरी में 10 लोग फंसे

रत्नागिरी भी भारी बारिश के कारण बूरी तरह प्रभावित हुई है, यहां पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। शहर के कई इलीकों में पानी भर गया है। रत्नागिरी जिले के चिपलून कस्बे में भूस्खलन की घटना हुई है। इसमें 10 लोगों के फंसने की आशंका जताई जा रही है। एनडीआरएफ की टीम यहां भी बचाव कार्य में जुटी हुई है। बीते कई दिनों से इस जिले में बारिश हो रही है और कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।