Hindi News

indianarrative

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री ने ओलंपिक से करगिल तक का किया जिक्र, बोलें- दुनिया देख चुकी है भारत के जवानों का शौर्य

प्रधानमंत्री ने ओलंपिक से करगिल तक का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिए आज देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों को चीयर करने और उनका उत्साह बढ़ानें की अपील की। अपने 79वें एपिसोड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल युद्ध से लेकर अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के बारे में चर्चा की।

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्य बातें

पीएम मोदी ने कहा कि, कल यानि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस भी है, कारगिल का युद्ध भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का ऐसा प्रतीक है जिसे पूरी दुनिया ने देखा है। इस बार ये गौरवशाली दिवस भी अमृत महोत्सव के बीच में मनाया जाएगा। इसलिए ये और भी खास हो जाता है, मैं चाहूंगा कि आप कारगिल की रोमांचित कर देने वाली गाथा जरुर पढ़ें, कारगिल के वीरों को हम सब नमन करें।

यह भी पढ़ें- PM Modi ने बढ़ाया टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का हौंसला

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। यह बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया, उसके 75 साल होने के हम साक्षी बन रहे हैं।इस बार अमृत महोत्सव पर बड़ा कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कितने ही स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुष हैं, जिन्हें अमृत महोत्सव में देश याद कर रहा है। सरकार और सामाजिक संगठनों की तरफ से भी लगातार इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अमृत महोत्सव किसी सरकार का, किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है। यह कोटि-कोटि भारतवासियों का कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री ने मन की बात में बताया कि इस बार 15 अगस्त पर एक बड़ा आयोजन होगो जो राष्ट्रगान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि, इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रगान गाएं, इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है। सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश से यह वैबसाइट तैयार की गई है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, देश के विकास के लिए हमें एकजुट होना होगा। छोटे-छोटे प्रायस से ही नतीजे मिलेंगे। हम नौकरी करते हुए भी सेवा कार्य से जुड़ सकते हैं।