Hindi News

indianarrative

Mann ki Baat: PM Modi ने बढ़ाया टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का हौंसला, 15 अगस्त पर करने जा रहे ये अनोखा प्रयास

photo courtesy Google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के जरिए 79वीं बार लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आई बाढ़, कोरोनावायरस और टोक्‍यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा- 'दो दिन पहले कुछ अद्भुत तस्‍वीरें, कुछ यादगार पल, अब भी मेरी आंखों के सामने हैं। इसलिए इस बार मन की बात की शुरुआत उन्‍हीं पलों से करते हैं। टोक्‍यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलते देखकर मैं ही नहीं पूरा देश रोमांचित हो उठा।'

पीएम मोदी ने आगे कहा- 'पूरे देश ने जैसे अपने इन योद्धाओं से कहा- विजयी भवः, विजयी भवः… जब ये खिलाड़ी भारत से गए थे, तो मुझे भी इनसे गप-शप करने का, उनके बारे में जानने का और देश को बताने का अवसर मिला था। ये खिलाड़ी जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करके यहां पहुंचे हैं। जो देश के लिए तिरंगा उठाता है, उसके सम्मान में, भावनाओं से भर जाना स्वाभाविक ही है।'

यह भी पढ़ें- New Wage Code: सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी हफ्ते में तीन छुट्टियां, सैलरी में भी होगा इजाफा, इस महीने से लागू होंगे नए नियम

इसके अलावा, कारगिल विजय दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- 'कल यानि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस भी है। कारगिल का युद्ध भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का ऐसा प्रतीक है, जिसे पूरी दुनिया ने देखा है। इस बार ये गौरवशाली दिवस भी अमृत महोत्सव के बीच में मनाया जाएगा और इसलिए ये और भी खास हो जाता है। मैं चाहूंगा कि आप कारगिल की रोमांचित कर देने वाली गाथा जरुर पढ़ें, कारगिल के वीरों को हम सब नमन करें।'

इसके बाद पीएम मोदी ने भारतवासियों से मिलकर 15 अगस्त पर ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रगान गाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि साथियो, इस बार 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है। ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया, उसके 75 वर्ष होने के हम साक्षी बन रहे हैं। साथ ही कहा कि इस बार 15 अगस्त को एक अनोखा प्रयास होने जा रहा है। सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश है कि इस दिन ज्यादा-से-ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएं। इसके लिए बनाई गई है 'राष्ट्रगानडॉटइन', इस वेबसाइट की मदद से आप राष्ट्रगान गाकर, उसे रिकॉर्ड कर पाएंगे।'

इसके बाद पीएम मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' के बारे में बात की। मोदी ने कहा कि रोज के काम करते हुए भी हम राष्ट्र निर्माण कर सकते है, जैसे- 'वोकल फॉर लोकल'… हमारे देश के स्थानीय उद्यमियों, कलाकारों, शिल्पकारों, बुनकरों को बढ़ावा देना, हमारे सहज स्वभाव में होना चाहिए। देश के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में, हैंडलूम कमाई का बहुत बड़ा साधन है। ये ऐसा क्षेत्र है जिससे लाखों महिलाएं, लाखों बुनकर, लाखों शिल्पी, जुड़े हुए हैं। आपके छोटे-छोटे प्रयास बुनकरों में एक नई उम्मीद जगाएंगे। साल 2014 के बाद से ही मन की बात में हम अक्सर खादी की बात करते हैं। ये आपका ही प्रयास है कि आज देश में खादी की बिक्री कई गुना बढ़ गई है।