Hindi News

indianarrative

मुस्लिम स्कॉलर सुबुही खान: ‘धर्म सनातन, महजब मुसलमान और पहचान हिंदू’

मुस्लिम स्कॉलर सुबुही खान: 'धर्म सनातन, महजब मुसलमान और पहचान हिंदू'

मुस्लिम स्कॉलर सुबुही खान ने कुछ ऐसा कहा है कि जिसकी वजह से कट्टरपंथी मौलाना सख्ते में आ गए हैं। मुस्लमि स्कटलर सुबुही खान ने कहा है कि, उनका मजबह भले ही इस्लाम है लेकिन उनका धर्म हिंदू है। और वो दुनिया में कहीं भी जाती हैं तो उनकी पहचान एक हिंदू के रूप में होती है। सुबुही खान के इस बयान से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुरीद हो गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इस बात कहा है कि वो हर किसी को इस मुस्लिम महिला से सीखना चाहिए

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट Omicron, गाजियाबाद में मिले दो केस- देखें देश की क्या है हालत

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो उस मुस्लिम महिला के मुरीद हो गए जिन्होंने कहा कि, 'मेरा धर्म सनातन, मजहब इस्लाम और मेरी पहचान हिंदू है' इसके साथ ही सुबुही खान कहती हैं कि वो दुनिया में कहीं भी जाती हैं तो उनकी पहचान एक हिंदू के रूप में होती है ना कि इस्लाम के। सीएम योगी ने इसके आगे यह भी कहा कि, हमारे यहां लव जेहाद नहीं होता है।

कौन हैं सुबुही खान

बता दें कि, सुबुही खान सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं। उन्होंने एक हिन्दू युवक से शादी की है। सुबुही खान ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान को उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा कि, 'माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा में दिया गया यह सम्मान मेरे लिए अमूल्य है। राष्ट्र जागरण अभियान और सनातनी मुसलमान के हौसले बुलंद करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत आभार।'

यह भी पढ़ें- 'फूहड़पन' पर उतरे Congress के नेता, MLA ने कहा- 'रेप रोक न सको तो लेटकर मजे लो', गिरफ्तारी की उठी मांग

बताते चलें कि, सुबुही खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके साथ ही वो कई समाजिक कार्यक्रमों से जुड़ी रहती हैं। टीवी पर कई डिबेट में हिस्सा लेती रहती हैं और अपनी बातों को खुलकर लोगों के सामने रखने में जरा भी नहीं हिचकिचाती। यही वजह है कि कई बार मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकी हैं, जिसके बाद वो उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। हालांकि, उन्हें इन सब बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता।