Hindi News

indianarrative

उत्तर प्रदेश पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट Omicron, गाजियाबाद में मिले दो केस- देखें देश की क्या है हालत

उत्तर प्रदेश पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट Omicron

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार था, इसी घातक वेरिएंट ने तेजी से संक्रमण फैलाया और लोगों की जान ली। अब तक इस वेरिएंट को सबसे घातक माना जा रहा था लेकिन अब साउथ अफ्रीका से निकले कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन इससे भी घातक माना जा रहा है, जो इस वक्त दुनिया के कई देशों में तेजी से पैर पसार रहा है। भारत में भी धीरे-धीरे इसके मामलों में वृद्धि होने लगी है। और अब पहली बार उत्तर प्रदेश से एक साथ दो मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- Covid-19 के नए वेरिएंट को लेकर हो जाएं सतर्क

गाजियाबाद में दो ओमीक्रोन के मरीज मिलने का मामला सामने आया है ये दोनों ही कुछ दिन पहले मुंबई से यहां पहुंचे थे। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद दो लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी। उनमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। इसके बाद से प्रशासनिक स्तर पर हलचल काफी तेज है। शहर में ओमीक्रोन का मामला सामने आने के बाद से अब तमाम इंतजामों को एक बार फिर जांचा जा रहा है। शासन की ओर से पहले ही ओमीक्रोन के खतरे से निपटने के लिए इंतजाम करने को कहा गया था। अब उसकी जांच की जा रही है। देश में लगातार ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Joe Biden ने लोगों की दी नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी

गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके का ये मामला है, जहां पर दो बुजुर्गों में इस नए वेरिएंट की संक्रमण की पुष्टी की गई है। दोनों के कोरोना से संबंधित लक्षण आने और ट्रैवल हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए 2 दिसंबर को नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। इसके बाद से दोनों की बुजुर्गों के चल रहे इलाज पर स्वास्थ्य विभाग ने पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है। प्रभावित इलाकों में सेनिटेशन कराई जा रही है। इसके साथ ही बड़े स्टर पर भी कराने की तैयार निकाय के स्तर पर हो रही है, ताकि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावित मरीजों के जो जो संपर्क में आए थे उन्हें ट्रैस किया जा रहा और सभी लोगों के जांच कराए जाने की तैयारी की गई है।