Hindi News

indianarrative

एनआईए कर सकती है इजरायल दूतावास विस्फोट की जांच

एनआईए कर सकती है इजरायल दूतावास विस्फोट की जांच। फोटो-आईएएनएस

मध्य दिल्ली क्षेत्र में इजराइल दूतावास (Israel Embassy) के पास कम तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट (IED Blast) के एक दिन बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) संभवत: मामले में केस दर्ज कर सकती है। एनआईए ने भी विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया था। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एनआईए अधिकारियों के एक दल ने शुक्रवार शाम विस्फोट स्थल का दौरा किया था और साइट से सामग्री एकत्र की थी। मार्ग और विस्फोट में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने के लिए एनआईए अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र की पूरी मैपिंग भी की।

यह भी देखें- Delhi Blast: मौके से मिला 'लिफाफा', छोटे धमाके से बड़ी साजिश का खुलासा!

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और बम दस्ते के साथ भी बातचीत की। सूत्र ने कहा कि एजेंसी जल्द ही विस्फोट की घटना पर मामला दर्ज कर सकती है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, औरंगजेब रोड पर इजराइल दूतावास के पास सुबह 5.05 बजे के आसपास कम तीव्रता का बम विस्फोट हुआ। 
 
विस्फोट में तीन वाहनों की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ था। सूत्र ने कहा कि एनआईए विस्फोट में प्रयुक्त बम के बारे में भी पता लगाने की कोशिश करेगी, क्योंकि उसे विस्फोट स्थल से अमोनिया नाइट्रेट और बॉल बेयरिंग कण मिले हैं।