Hindi News

indianarrative

फिर एक्टिव हो रहा था PFI, केरल में दर्जनों ठिकानों पर NIA ने मारी ताबड़तोड़ छापेमारी

NIA Raids On PFI Leaders Places in Kerala

NIA Raids On PFI Leaders: देश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) बैन कर दिया गया है। कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) कई मामलों में शामिल पाया गया साथ ही देश में आतंक फैलाने का काम कर रहा था। जिसके बाद इसे बैन कर दिया गया। केरल में PFI एक बार फिर से एक्टिव हो रहा था लेकिन, NIA ने ताबड़तोड़ छापेमारी (NIA Raids On PFI Leaders) कर संगठन की कमर तोड़ दी है। गुरुवार तड़के एनआईए की टीम ने पीएफआई के दो दर्जन (NIA Raids On PFI Leaders) से ज्यादा ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है।

ISI जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा है PFI
पीएफआई पर लगे बैन के बाद से ही एनआईए की नजरें इसको लेकर चौकन्नी हैं। बीते महीनों पहले एक बार NIA ने ऐसी ही बड़ी कार्रवाई कर पीएफआई के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। पीएफआई पर सितंबर महीने में आईएसआईएस जैसे आतंकवादी समूहों से रिश्तों की बात सामने आई थी। जिसके बाद पीएफआई और इससे जुड़े करीब आठ सहयोगी संगठनों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया था।

नये नाम से एक्टिव करने की हो रही थी कोशिश
खबरों की माने तो, PFI के लोग दोबारा से संगठन को अमल में लाने की कोशिशें कर रहे थे। यहां तक कि इसके लिए संगठन को नये नाम से पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी भनक खुफिया इनपुट के जरिए एनआई को पता चल गई। पीएफआई के फिर से एक्टिव होने की खबर मिलते ही एनआई ने कमर कस ली और ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए एनार्कुलम और तिरुवनंतपुरम स्थित पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

यह भी पढ़ें- kiren Rijiju बोले- सभी बड़े मामलों को हाथ में लेकर करोड़ों कमाते हैं कुछ वकील