Hindi News

indianarrative

कोरोना मरीजों के लिए घर पर होगा ‘ऑक्सीजन’ का इंतजाम, Ola दे रहा फ्री में ‘सांसे’, App पर डाले अपनी Request

photo courtesy Google

कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है। केस इतनी तेजी से बढ़ रहे है कि अस्पतालों में बेड फुल और ऑक्सीजन की किल्लत होने लगी है। इस मुश्किल घड़ी में टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी ओला मदद के लिए आगे आई है। अब ओला कंपनी ऐप के जरिए फ्री में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अपने यूजर्स को उपलब्ध करवाएगी। इस पर ओला कंपनी काम कर रही है। जल्द ही ऐप के जरिए आप फ्री में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए अनुरोध कर सकेंगे। इसके लिए ओला आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करेगा और उसके बाद ओला घर पर ही फ्री में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- ब्राइडल मेकअप से भी हो सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा, ऐसे करें अपना बचाव

इसके ओला फाउंडेशन ने गिव इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। ओला फाउंडेशन ने बयान जारी करते हुए बताया कि यूजर्स से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को उपलब्ध करवाने और उसके ट्रांसपोर्टेशन में हुए खर्च का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। ये बिल्कुल फ्री सेवा है। जब यूजर्स को इसकी जरूरत पूरी हो जाएगी, तो इसे वापस ले लिया जाएगा। सबसे पहले ये सर्विस अगले हफ्ते से बेंगलुरु में शुरू होगी और फिर उसके बाद आने वाले समय पूरे देश में शुरू की जाएगी।

इस कदम को लेकर ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा कि 'मुश्किल की इस घड़ी में हमें एक साथ होकर अपने देश की मदद करनी चाहिए। आज हम जरूरतमदों को फ्री में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए गिव इंडिया के साथ पार्टनरशिप में O2forIndia पहल को शुरू कर रहे है। ओला ऐप यूजर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के लिए अनुरोध कर सकते हैं। जब अनुरोध होने के बाद वेरिफाई हो जाएगा तो कंसंट्रेटर को यूजर्स के घर तक पहुंचा दिया जाएगा और जरूरत पूरी होने के बाद घर से वापस ले लिया जाएगा।'

उन्होंने आगे कहा कि 'ये पहल इस हफ्ते से बेंगलुरु में शुरू होगी और आने वाले समय में पूरे देश में शुरू की जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि इस पहल के जरिए हम लोगों की मदद कर पाएंगे। इससे कोरोना पीड़ित लोगों का दर्द और चिंता में कमी आएगी।' आपको बता दें कि बेंगलुरु में ओला शुरुआत में 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का सेट पेश कर रहा है। आने वाले समय में देश भर में 10 हजार यूनिट तक कंसट्रेटर्स पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि उबर और रेपिडो जैसी बाइक-टैक्सी राइड प्रोवाइडर कंपनियां भी वैक्सीनेशन सेंटर से लोगों को मुफ्त राइड की पेशकश कर रह है।