Hindi News

indianarrative

Girls Be aware! मेकअप से भी हो सकता है Coronavirus, पिया के घर जाना है तो ऐसे संवारे कि कोरोना भी न हो खूबसूरत भी लगें!

Photo Courtesy Google

कोरोना काल में शादी खूब हो रही है। कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए कपल्स सात फेरे ले रहे है। शादी के लिए तैयार होते हुए भी खास सावधानी बरतें। दुल्हन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती है। शादी के दिन खूबसूरत दिखा हर लड़की का ख्वाब होता है। ऐसे में लड़कियां बेस्ट पार्लर सलेक्ट करती है और मेकअप करवाती है। अगर आप भी कोरोना काल में दुल्हन बनने जा रही है, तो पार्लर में इंफेक्शन से बचने के लिए इन बातों का  ध्यान जरूर रखें-

यह भी पढ़ें- 'राधे' के NCB ड्रग्स जांच के कनेक्शन पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, फिल्म रिलीज से पहले दी ये सफाई

अपनी मेकअप किट खुद ले जाए- पार्लर में आप अपनी मेकअप किट लेकर जाए और उसी का इस्तेमाल करें। अपने मेकअप प्रोडक्ट से मेकअप करवाने से इंफेक्शन होने का खतरा कम हो जाएगा। मेकअप के दौरान हाथों को सेनिटाइजर करते रहे। इससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

नया इस्तेमाल करे ब्रश और स्पंज- पार्लर के मेकअप ब्रश और स्पंज का इस्तेमाल करने से कोरोना होने का खतरा बना रहता है ऐसे में आप अपना मेकअप ब्रश और स्पंज साथ लेकर जाएं। अगर आपके पास स्पंज और ब्रश नहीं है तो अपने ब्यूटीशियन को नया स्पंज और ब्रश का इस्तेमाल करने के लिए कहें। क्योंकि पार्लर में एक ही ब्रश से कई लोगों का मेकअप किया जाता है, ऐसे में संक्रमण का खतरा काफी बढ़ सकता है।

हेयर ब्रश भी हो खुद का- पार्लर में मेकअप के दौरान टॉवल और हेयर ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप अपने साथ अपना टॉवल और हेयर ब्रश साथ लेकर जाएं। पार्लर के टॉवल का इस्तेमाल ना करें। कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए अपना हेयर ब्रश का इस्तेमाल करना ही बेहतर होगा।

रेंट की ज्वैलरी लेने से बचे- शादी के दिन ज्यादातर महिलाएं रेंट की ज्वैलरी कैरी करती हैं। लेकिन कोरोना काल में आप रेंट ज्वैलरी का इस्तेमाल ना करें। रेंट की ज्वैलरी को कई दुल्हन पहनती हैं ऐसे में ज्वैलरी से संक्रमण का खतरा हो सकता है। आप ऑनलाइन ब्राइडल ज्वैलरी खरीद सकती हैं। ऑनलाइन ज्वैलरी ज्यादा महंगी नहीं होती।