Hindi News

indianarrative

यहां अब भी महंगा बिक रहा Petrol-Diesel- देखिए दिल्ली में सस्ता होगा या नहीं?

सस्ते पेट्रोल-डीजल की राह देख रही इन राज्यों की जनता

केंद्र सरकार ने पेट्रो-डीजल की कीमतों में कटौती कर आम जनता को बड़ी राहत दी है। लोग काफी समय में तेल की कीमतों में कटौती को लेकर सरकार से आस लगाए बैठे थे जो अब जाकर पूरी हुई है। केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 5रुपए और 10रुपए कम कर दिए हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देश के बाकी राज्यों ने भी तेल की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है लेकिन कई राज्यों ने अबतक तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है और इसपर अब राजनीति शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल पर राजनीति शुरू- इन राज्यों ने अब तक नहीं घटाए दाम- ये राज्य बेच रहे सबसे महंगा Petrol

केंद्र सरकार के इस फौसले के तुरंत बाद भाजपा-शासित राज्यों ने भी स्थानीय वैट की दरों में कटौती कर दी। लेकिन राज्य की जनता सस्ते पेट्रोल की राह अब भी देख रही है। राजधानी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसे कदम उठाने के बारे में सोच रही है जिससे लोगों को और राहत मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार को ईंधन की कीतमों में 15रुपए प्रति लीटर तक की कटौती करनी चाहिए।

सिसोदिया ने कहा कि राज्यों के पास कम संसाधन हैं। यह पूछे जाने पर कि दिल्ली सरकार को अन्य राज्यों की तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट की दरें घटानी चाहिए या नहीं, सिसोदिया ने इसपर कहा कि, पिछले तीन चार साल में दुनिया भर में तेल की कीमतें कम हुई हैं लेकिन देश में केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन लोगों के खाते में योगी सरकार सीधा ट्रांसफर करेगी 1100 रुपये- देखें आपको कैसे मिलेगा

सिसोदिया ने कहा कि, विश्वभर में कम होती ईंधन की कीमतों पर केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क बढ़ाती रही। सिसोदिया ने कहा, पिछले कुछ सालों में, उन्होंने ईंधन की कीमतों पर उत्पाद शुल्क 15 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 34 रुपये प्रति लीटर कर दिया जबकि पेट्रोल की कीमतें कम हो रही थीं। ईंधन की कीमतों में कुछ पैसे की कटौती करने के बाद वे राज्य सरकारों से वैट घटाने को कह रहे हैं। राज्यों के पास पहले ही कम संसाधन हैं। उन्होंने कहा कि, हम आकलन कर रहे हैं कि दिल्ली पर इसका क्या प्रभाव होगा और दिल्ली सरकार क्या कर सकती है। इसके आगे उन्होंने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कम से कम 15रुपए की कटौती करने की बात कही। वहीं, दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल के दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है।