Hindi News

indianarrative

उत्तर प्रदेश के इन लोगों के खाते में योगी सरकार सीधा ट्रांसफर करेगी 1100 रुपये- देखें आपको कैसे मिलेगा

उत्तर प्रदेश के इन लोगों के खाते में योगी सरकार सीधा ट्रांसफर करेगी 1100 रुपये

केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश के गरीब तबके के लोगों के लिए कई सारी स्कीमें चलाती हैं जिसके जरिए सरकार का मकसद गरीब तबके के लोगों को हर वो सहायता पहुंचाना है जिससे वो वंचित हैं। उत्तर प्रदेश सरकार भी लोगों के लिए कई सारी स्कीमें चलाती है और अब सरकार ने राज्य के बैसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अहम फैसला लिया है और ये फैसला आज से राज्य के सरकारी स्कूलों पर लागू हो जाएगा। सरकार छात्रों के अभिभावकों के बैंक खातों में सिधा 1100 रुपए ट्रांसफर करेगी।

यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासा: कई NGO कर रही खालिस्तान को फंडिंग! NIA टीम कनाडा पहुंची

योगी सरकार राज्य के बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के स्कूलों में पढ़ने वाले 1.80 करोड़ छात्रों के अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी (DBT) के माध्यम से 1100 रुपये ट्रांसफर किए करेगी। इस पैसे से अभिवभावक बच्चों के लिए स्कूल ड्रैस, स्वेटर, जूते, मोजे और बैग खरीद सकेंगे। सीएम योगी आज इश योजना की शुभारंभ करेंगे। हालांकि अभी तक टेंडर के द्वारा बच्चों के लिए ड्रेस खरीदी जाती थी और उसे स्कूलों में वितरित किया जाता था।

इस योजना के लिए अब अभिभावकों के खातों में पैसा जमा करने के लिए शासन की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है कि, इस राशि से सिर्फ बच्चों की वर्दी, जूता-मोजा, स्कूल बैक और स्वेटर ही खरीदे जा सकेंगे। खबरों की माने तो राज्य सरकार ने बच्चों की ड्रैस व अन्य सामान को खरीदने के लिए दरें भी तय किए हैं। इसके मुताबिक 300 रुपये की दर से दो जोड़ी ड्रैस और 200 रुपए में स्वेटर खरीदा जाएगा। जबकि जूता-मोजा के लिए 125 रुपये में और स्कूल बैग के लिए 175 रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल और होगा सस्ता! कच्चे तेल को लेकर ‘ओपेक प्लस’ ने लिया बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम कुछ माता-पिता के खातों में राशि ट्रांसफर कर इस योजना की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही शनिवार शाम को मुख्यमंत्री डीबीटी के लिए बटन दबाएंगे और पैसा अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। वही, राज्य सरकार ने बच्चों की स्कूली ड्रैस और डिजाइन को लेकर किसी भी तरह का बदालव नहीं किया गया है ये पिछले साल की तरह ही होगा।