Hindi News

indianarrative

PM Modi ने बचपन में पिता के साथ जिस वडनगर रेलवे स्टेशन पर बेची थी चाय देखें आज उसकी कैसी है हालत!

पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर का रेलवे स्टेशन!

पीएम नरेंद्र मोदी ने बचपन में पिता दामोदर दास के साथ जिस वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेची थी। उसका कायाकल्प कर दिया गया है। पश्चिमी रेलवे ने वडनगर रेलवे स्टेशन को हेरिटेज रेलवे स्टेशन के रूप में पुनरुद्धार किया है। इस स्टेशन पर वो टी-स्टॉल भी अभी तक मौजूद है। टी स्टॉल को टूरिज्म सेंटर की शक्ल में बदल दिया गया है।

गुजरात के मेहसाणा जिले में वडनगर कस्बा पीएम मोदी का गृहनगर भी है। वडनगर हेरिटेज सर्किट में आता है, इसलिए रेलवे स्टेशन की इमारत को हेरिटेज लुक दिया गया है।

क्या है वडनगर इतिहास, पढ़ें यहां 

गुजरात सरकार के अधिकारियों ने कहा कि पुनर्विकसित गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर निर्मित एक 5स्टार होटल और अहमदाबाद में साइंस सिटी भी बनाए गए हैं।

मोदी का गृहनगर वडनगर का रेलवे स्टेशन, जहां बेची थी कभी चाय

इसके अलावा वरेथा मेहसाणा जिले का एक छोटा सा गांव है और प्रसिद्ध तरंगा हिल के करीब है, जो एक लोकप्रिय पर्यटक के साथ-साथ धार्मिक स्थान भी है। अभी तक मेहसाणा स्टेशन तरंगा पहाड़ी से मीटर गेज रेलवे लाइन के माध्यम से जुड़ा हुआ था। तरंगा हिल तक ब्रॉड गेज लाइन बिछाना तकनीकी रूप से संभव नहीं था, इसलिए पहाड़ी से सिर्फ 3किलोमीटर पहले वरेथा को ब्रॉडगेज में बदल दिया।